यानूकोविच को देश के नए राष्ट्रपति के तौर पर स्थापित करना चाहते है पुतिन

यानूकोविच को रूस समर्थक माना जाता है

यानूकोविच को देश के नए राष्ट्रपति के तौर पर स्थापित करना चाहते है पुतिन

यूक्रेन के खिलाफ युद्ध शुरू करने वाले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन यूक्रेन के पूर्व राष्ट्रपति विक्टर यानूकोविच को देश के नए राष्ट्रपति के तौर पर में स्थापित करना चाहते है।

मास्को। यूक्रेन के खिलाफ युद्ध शुरू करने वाले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन यूक्रेन के पूर्व राष्ट्रपति विक्टर यानूकोविच को देश के नए राष्ट्रपति के तौर पर में स्थापित करना चाहते है। यानूकोविच को रूस समर्थक माना जाता है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी। बताया जा रहा है कि यानूकोविच फिलहाल मिंस्क में हैं और रूस यूक्रेन के नये राष्ट्रपति के रूप में वोलोदिमीर जेलेंस्की की जगह उन्हें स्थापित करने के लिए एक विशेष अभियान चलाने की तैयारी में है।

जेलेंस्की यूक्रेन में बढ़ रही सेना का प्रखर प्रतिरोध करने वाले आइकन के रूप में उभरे हैं। यूक्रेन के चौथे राष्ट्रपति यानूकोविच को यूक्रेन -यूरोपीय संघ समझौते को अस्वीकार किये जाने के कारण अपदस्थ कर दिया गया था।

Post Comment

Comment List

Latest News