वसुंधरा राजे की कार का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचीं

दुर्घटना करने वाली युवती को प्यार से समझाया, अपने घर भी बुलाया

वसुंधरा राजे की कार का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचीं

पुलिस ने तान्या को पकड़ लिया, लेकिन राजे ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए उसे छुड़वा दिया।

 जयपुर। पूर्व सीएम व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  वसुन्धरा राजे की कार बुधवार को उस वक्त दुर्घटना ग्रस्त हो गई जब वे विद्याधर नगर में ठहरे अयोध्या से आए संत गोविंददेव गिरि महाराज के दर्शन करने जा रही थी। तेज रफ्तार आ रही विद्याधर नगर निवासी तान्या की कार उनकी कार से विद्याधर नगर मोड़ पर टकरा गई। इससे राजे की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन किसी को कोई चोट नहीं आई। उनके साथ गाड़ी में उनके मीडिया सलाहकार महेन्द्र भारद्वाज व विशेष अधिकारी धीरेंद्र कमठान भी थे। पुलिस ने तान्या को पकड़ लिया, लेकिन राजे ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए उसे छुड़वा दिया।


उन्होंने तान्या को बुला कर प्यार से समझाया और कहा कि बेटा भविष्य में गाड़ी धीरे चलाया करो। ये तो कार का ही नुकसान हुआ है। कहीं तुम्हारे लग जाती तो सावधानी जीवन को खतरे से बचाती है। उन्होंने तान्या से कहा कि गाड़ी चलाते वक्त हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए। जल्दबाजी से बचना चाहिए। छोटी सी लापरवाही से बड़ा हादसा हो जाता है। तुम अभी बहुत छोटी हो तुम्हें बहुत आगे बढ़ना है। तान्या के माता-पिता के हाल भी उन्होंने जाने। बाद में पूर्व सीएम ने उनके अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुलिस को समझा दो कि इस बच्ची के खिलाफ  कोई कार्रवाई नहीं करे। इसके बाद तान्या अपने पिता महेन्द्र कुमार शर्मा को लेकर राजे के निवास पर भी आई। पुलिस कार्रवाई नहीं होने देने के लिए उनको धन्यवाद दिया। पूर्व सीएम ने कहा कि जान बूझकर कोई गलती नहीं करता। भूलवश ऐसा हो जाता है। तान्या को आशीर्वाद देते हुए उन्होंने कहा कि बेटा पढ़ो और आगे बढ़ो। भविष्य में गाड़ी चलाने में सावधानी बरतो, ताकि कोई दुर्घटना ना घटे।

Post Comment

Comment List

Latest News