
CM Gehlot का जैसलमेर दौरा, रामदेवरा में रामदेव मंदिर में की पूजा अर्चना
रामदेव जी के भजन सुने
इस अवसर पर अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद, राजस्थान राज्य पशुधन विकास बोर्ड अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी एवं जोधपुर शहर महापौर कुंती देवड़ा परिहार भी मौजूद थे।
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जैसलमेर के रामदेवरा में लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि स्थल के दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर प्रदेश में खुशहाली, सामाजिक सौहार्द, प्रेम भाईचारा और मानव कल्याण के लिए प्रार्थना की।
गहलोत ने मंदिर में रामदेव जी के भजन सुनने के साथ परिसर में संचालित भोजनशाला का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि देशभर में आस्था के केंद्र बाबा रामदेव मंदिर में राजस्थान सहित कई राज्यों के श्रद्धालु आते हैं। यहां पर व्यवस्थाएं पहले से बेहतर हैं। हमें यहां से देश को अखंड बनाए रखने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी अंतिम व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित कर रही है।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद, राजस्थान राज्य पशुधन विकास बोर्ड अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी एवं जोधपुर शहर महापौर कुंती देवड़ा परिहार भी मौजूद थे।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List