
दो ट्रेलर की आमने-सामने की भिंड़त में तीन की मौत
दोनों वाहनों के परखच्चे उड़े, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाले शव
कुचेरा थाना क्षेत्र के गोठड़ा व जुंजाला गांवों की सरहद में राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर हुए भीषण सड़क हादसे में तीन जनों की मौत हो गई। हादसे में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए।
न्यूज सर्विस/नवज्योति, कुचेरा। कुचेरा थाना क्षेत्र के गोठड़ा व जुंजाला गांवों की सरहद में राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर हुए भीषण सड़क हादसे में तीन जनों की मौत हो गई। हादसे में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद वाहनों में फंसे युवकों को बाहर निकाला, जिसमें दो युवकों दौलत वाली पीलीबंगा हनुमानगढ़ निवासी सलीम खान पुत्र ईमाम खान व शैतान रावत पुत्र चेनपुना रासबाबर पाली की मौके पर ही मौत हो गई। वही एक युवक सलमान गम्भीर घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए मूण्डवा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। गंभीर घायल सलमान को मूण्डवा अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। सलमान की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे जिला मुख्यालय के जेएलएन अस्पताल से बीकानेर रेफर किया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, इस पर उसका शव भी मूण्डवा अस्पताल लाया गया। पुलिस ने मृग रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के आगे का हिस्सा पिचक गया, जिससे वाहनों में सवार दोनों युवकों के शव फंस गए, जिन्हें बाहर निकालने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस को क्रेन की सहायता भी लेनी पड़ी। पुलिस ने मौके से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू करवाया।
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List