
ड़ता थाना इलाके के ग्राम लीलिया में गुरुवार को दोपहर 3 बजे पानी निकासी के विवाद को लेकर आपस में रिश्तेदारों के दो पक्षों में लाठी-भाटा जंग में एक वृद्ध की मौत हो गई जबकि 9 लोग घायल हो गए। घायलों को मेड़ता चिकित्सालय लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो को अजमेर रेफर किया गया। वारदात की सूचना पर थानाधिकारी सीआई राजवीरसिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। पुलिस ने समझाइश की कि पूरे मामले की निष्पक्ष रूप से जांच की जाएगी। इसके बाद पुलिस ने शव को मेड़ता चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया, जिसका पोस्टमार्टम शुक्रवार सुबह किया जाएगा।