समाजकंटकों ने बाबा साहेब की प्रतिमा को पत्थर मारकर किया क्षतिग्रस्त : सीसीटीवी कैमरे में आधा दर्जन युवक कैद, लोगों ने शुरू किया धरना
प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे
अम्बेडकर स्मारक पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। मंगलवार सुबह खंडित मूर्ति पर ग्रामीणों की नजर पड़ी तो लोगों में आक्रोश फैल गया। घटना के विरोध में लोगों ने धरना शुरू कर दिया। स्मारक के पास लगे एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में आधा दर्जन युवक नजर आ रहे है।
भैरून्दा। पीलवा क्षेत्र के ग्राम पीह में परबतसर रोड पर अम्बेडकर स्मारक पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। मंगलवार सुबह खंडित मूर्ति पर ग्रामीणों की नजर पड़ी तो लोगों में आक्रोश फैल गया। घटना के विरोध में लोगों ने धरना शुरू कर दिया। स्मारक के पास लगे एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में आधा दर्जन युवक नजर आ रहे है। हालांकि उनका चेहरा साफ दिखाई नहीं दे रहा है। आरोपियों ने पहले प्रतिमा को बड़ा पत्थर मारा, इससे प्रतिमा का ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
सुबह 8 बजे बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए और लोगों ने धरना दिया। सूचना पर पूर्व विधायक मानसिंह किनसरिया एवं सरपंच अमरचंद जाजड़ा मौके पर पहुंचे। संघर्ष समिति के लोगों ने बताया कि कुछ असमाजिक तत्वों ने यह कृत्य किया है। इस दौरान एसडीएम कुसुमलता चौहान, मकराना डिप्टी विक्की नागपाल मौके पर पहुंचे। पुलिस उपअधीयक्षक विक्की नागपाल ने कहा कि अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ा जाएगा। पीलवा एसएचओ महीराम बिश्नोई ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम में गठित की गई है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए।
आला अधिकारी मौके पर तैनात रहे
इस दौरान तहसीलदार हरेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार रुपनारायण यादव, पीलवा एसएचओ महीराम बिश्नोई, परबतसर एसएचओ सुमन बुंदेला सहित अन्य अधिकारी तैनात रहे। अंबेडकर स्मारक पर चल रहे धरने में रक्तकोष फाउंडेशन के जिला संयोजक महेश काला, भीम सेना के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पीएल कटारिया, अम्बेडकर मिशन के महासचिव महेंद्र परिहार, मण्डल अध्यक्ष अमित आसोपा, आजाद समाज पार्टी के कैलाश गुदवाड़िया, नरेंद्र जयपाल, उप प्रधान अशोक बामनिया, एडवोकेट अशोक चौहान, श्रवणराम बुगालिया, पूर्व सरपंच महेश चावला, तपेन्द्र मेघवाल, अमन पाटोदिया पुष्कर, ईश्वर. मेघवाल, सुरेंद्र मलिंडा, ओमप्रकाश बिकुनिया सहित बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोग शामिल हुए।
मामले की पड़ताल में पुलिस की टीमें लगी हुई है। जिन्होंने यह कृत्य किया है। उन्हें जल्दी पकड़ लिया जाएगा।
-ऋचा तोमर, एसपी डीडवाना कुचामन। ु

Comment List