कुचामनसिटी में व्यवसायी की हत्या मामला : बदमाशों पर 25 हजार का इनाम घोषित, दूसरे दिन टूटा धरना डीएसपी और थाना प्रभारी को हटाया
एक वर्ष पूर्व धमकी देने वाले बदमाश की प्रोपर्टी सील
कुचामनसिटी में व्यवसायी की हत्या के विरोध में धरना दूसरे दिन शाम को प्रशासन द्वारा सभी मांगें मानने पर खत्म। सांसद हनुमान बेनीवाल समेत पहुंचे कई नेता। धरना स्थल पर 10 हजार से ज्यादा लोग। शाम 6 बजे अंतिम संस्कार। पोस्टमार्टम से पहले शव का पूरा एक्स-रे किया गया।
कुचामनसिटी। स्टेशन रोड पर युवा व्यवसायी रमेश रुलानिया की मंगलवार प्रात: 5.40 बजे गोली मारकर हत्या करने के मामले में धरना दूसरे दिन बुधवार को सांय चार बजे समाप्त हो गया। धरने में सांसद हनुमान बेनीवाल, पूर्व उपमुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी, परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया, लाडनू विधायक मुकेश भाकर सहित कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी पहुंचे। वहीं राजकीय चिकित्सालय में राजस्व राज्य मंत्री विजयसिंह चौधरी की मौजूदगी में कईं बार अधिकारियों के साथ परिवारजनों की वार्ता का दौर चला और अन्तत: प्रशासन ने परिजनों की सभी मांगे मान ली। इन सभी मांगों की धरना स्थल पर भी घोषणा की गई, जिसके बाद धरना समाप्ति की घोषणां की गई। उल्लेखनीय है कि बुधवार को धरना स्थल पर दस हजार से अधिक लोग एकत्र हो गए।
धरनार्थियों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगे अक्षरश: नहीं मानी गई तो गुरुवार से आंदोलन को और तेज किया जाएगा। सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए। पूर्व उपमुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी, लाडनूं विधायक मुकेश भाकर, परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया, मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने कहा कि पुलिस की अपराधियों से सांठ-गांठ है और इसी कारण अपराधियों के हौंसले बुलन्द है। इधर बुधवार सांय करीब 6 बजे मृतक रमेश रुलानियां का बड़ला का बास स्थित मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किया गया। इससे पूर्व मेडिकल बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम से पूर्व मृतक के सम्पूर्ण शरीर का एक्स-रे किया गया।
एचएचओ - डिप्टी एसपी को हटाया
राजकीय चिकित्सालय परिसर में राजस्व राज्य मंत्री विजयसिंह चौधरी की मौजूदगी में परिजनों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के बीच वार्ता हुई। वार्ता में यह तय किया गया कि थानाधिकारी एवं वृत्ताधिकारी को हटा दिया जाएगा, पुलिस थाने के स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया जाएगा, अपराधियों की अवैध सम्पतियों को चिह्नित कर ध्वस्त कर दिया जाएगा, अपराधियों को अतिशीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा, परिवार को नि:शुल्क सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। साथ ही धमकी मिलने वाले अन्य 4 आरोपियों को भी पुलिस सुरक्षा दी जाएगी। मामले की जांच एडीजी क्राइम एवं एडीजी एसओजी की संयुक्त टीम करेगी। प्रकरण के आरोपियों की अवैध सम्पतियों को 7 दिनों में कुर्क किए जाने, राज्य सरकार के मार्फत इण्टरपोल के माध्यम से बदमाशों को गिरफ्तार करने, सफीक खान एवं अन्य के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने का विश्वास दिलाया। इस दौरान जिला कलक्टर महेन्द्र खड़गावत एवं एस.पी. ऋचा तोमर भी मौजूद थे। एडीएम कुचामनसिटी राकेश गुप्ता ने समाौते का मसौदा पढ़कर सुनाया।
25 हजार का इनाम घोषित
पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपयों का इनाम घोषित किया है। जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने एक आदेश जारी कर अज्ञात बदमाशों की सूचना देने वालों को 25 हजार रुपयों का इनाम देने की घोषणां की है। इधर एक वर्ष पूर्व व्यापारियों को धमकी दिलाने के आरोपी सफीक खान एवं उसके परिवार की कथित अवैध सम्पति को बुधवार को सीज किया गया। पुलिस-प्रशासन एवं नगर पालिका दस्ते ने शहर के प्रेरणां टावर पर चौथे मंजिल स्थित जी क्लब रेस्टोरेंट की सम्पति को जब्त किया। परिषद् कार्मिकों ने जी क्लब का सामान जब्त किया।

Comment List