पुलिसकर्मियों को ट्रैक्टर और कार से कुचलने की कोशिश : जमीन विवाद की जांच करने गई पुलिस पर पथराव, वाहन किए क्षतिग्रस्त
सरकारी वाहन को भी भारी नुकसान
जांच के दौरान चम्पालाल, उसकी पत्नी किरण, भाई हनुमानराम, गोपालराम और चम्पालाल के रिश्तेदार मुकेश ने पुलिस पर हमला कर दिया।
मकराना। मकराना क्षेत्र के बरवाली ग्राम की गुर्जरों की ढाणी में भूमि विवाद की जांच के दौरान पहुंची पुलिस टीम पर हमले का मामला सामने आया है। इस दौरान लोगों ने पुलिस पर पत्थराव कर सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त किया और ट्रैक्टर-कार से पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश की। हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया, और सरकारी बोलेरो का शीशा टूट गय। पुलिस अधिकारियों ने छिपकर जान बचाई। अतिरिक्त पुलिस बल के मौके पर पहुंचने से पूर्व हमलाकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह पुलिस परिवादी गीता देवी मेघावाल के मामले की जांच के लिए बरवाली के पास स्थित गुर्जरों की ढाणी पहुंची। जांच के दौरान चम्पालाल, उसकी पत्नी किरण, भाई हनुमानराम, गोपालराम और चम्पालाल के रिश्तेदार मुकेश ने पुलिस पर हमला कर दिया। एएसआई विनोद कुमार के अनुसार चम्पालाल ने जांच पर सवाल उठाते हुए धमकी दी कि आप कौन होते हैं जांच करने वाले? यह जमीन हमारी है, हम आपको और गीता देवी को जान से मार देंगे। इसके बाद पांचों आरोपियों ने एक साथ पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। सिपाही सुमन को पत्थर लगने से चोटें आईं।
इसके बाद चम्पालाल ने ट्रैक्टर और हनुमानराम ने कार पुलिसकर्मियों पर चढ़ाने की कोशिश की। पुलिस ने सरकारी वाहन और एक मकान में छिपकर जान बचाई। आरोपियों ने मकान के अंदर भी पथराव जारी रखा। सूचना पर थानाधिकारी और अतिरिक्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, जिसके बाद हनुमानराम, गोपालराम और मुकेश मौके से फरार हो गए। घटना के पश्चात घायल सिपाही सुमन को मेडिकल जांच के लिए उप जिला अस्पताल मकराना भेजा गया। सरकारी वाहन को भी भारी नुकसान पहुंचा, जिसमें शीशा टूटने के साथ खरोंच और निशान बन गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Comment List