दिल दहलाने वाला एक्सीडेंट : रोडी-मिक्सर की चपेट में आए 2 बाइक सवारों की मौत, टायरों में चिपका मांस
पोस्टमार्टम के करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया
एक रोडी मिक्सर ने दो बाइक सवार युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना के बाद वाहन और चालक को डिटेन कर लिया है। दुर्घटना थाना एवं अनुसंधान इकाई केंद्र पूर्व के हेड कांस्टेबल बनवारी लाल ने बताया कि युवक 16 वर्षीय अजय शर्मा निवासी आभानेरी दौसा और भरतपुर के वल्लभगढ़ निवासी 18 वर्षीय योगेश मीणा दौसा से जयपुर बाइक की सर्विस कराने आ रहे थे।
जयपुर। ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में रविवार सुबह करीब 10:20 बजे एक रोडी मिक्सर ने दो बाइक सवार युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना के बाद वाहन और चालक को डिटेन कर लिया है। दुर्घटना थाना एवं अनुसंधान इकाई केंद्र पूर्व के हेड कांस्टेबल बनवारी लाल ने बताया कि युवक 16 वर्षीय अजय शर्मा निवासी आभानेरी दौसा और भरतपुर के वल्लभगढ़ निवासी 18 वर्षीय योगेश मीणा दौसा से जयपुर बाइक की सर्विस कराने आ रहे थे। सुरंग से बाहर निकलते समय एक लोडिंग टैम्पो को ऑवरटेक करने के दौरान रोडी मिक्सर की चपेट में आ गए। घायलों को एंबुलेंस की मदद से एसएमएस अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।
टायरों में चिपका मांस
टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवकों के मांस के टुकडे़ दुर्घटना करने वाले वाहन मिक्सर के टायरों में और सड़क पर पिस कर चिपक गए। फिलहाल दुघर्टना करने वाले मिक्सर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
नवम्बर माह तीसरा दिल दहलाने वाला एक्सीडेंट
जयपुर में सड़क दुर्घटनाओं में नवम्बर माह में इस तरह की यह तीसरी बड़ी दुर्घटना है। मांस के लोथडे सड़क पर बिखरे पडे़, टनल के बाहर खड़ी भीड़ के मन में बस एक ही बात थी ...हे भगवान ऐसा कभी मत दिखाना।
टनल में दुपहिया वाहनों पर रोक
टनल में दुपहिया वाहन अन्दर से गुजरते हैं। टनल के प्रवेश और निकास पर दुपहिया वाहन प्रवेश निषेध के चेतावनी बोर्ड लगे हैं, बावजूद हादसे में बाइक होना ट्रैफिक व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा करता है। यातायात पुलिस के उच्च अधिकारियों से जब यातायात नियमों और वाहनों के प्रवेश को लेकर फोन किया तो बात नहीं हो सकी।
हरमाड़ा सड़क हादसा 15 की मौत-सड़क पर खून और मांस के लोथडे़
नवम्बर माह की शुरुआत में हरमाड़ा थाना इलाके के 14 नम्बर पुलिया के पास लोहा मण्डी रोड की ओर से आ रहे एक डम्पर चालक ने शराब के नशे में एक दर्जन से भी अधिक वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई।
बाइक सवारों को घसीटत ले गया डम्पर
हरमाड़ा थाना इलाके में स्थित टोडी मोड तिराहे पर 13 नवम्बर को एक डम्पर ने बाइक दो युवकों को टक्कर मार दी। डम्पर चालक एक को घसीटता हुआ काफी दूर तक ले गया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Comment List