विपक्ष का सदन में जमकर हंगामा, रालोपा के दो विधायको को सदन से बाहर निकालने के लिए स्पीकर ने मार्शल को दिए निर्देश, विधायकों के साथ मार्शल की धक्कामुक्की, धारीवाल ने मांगी माफी

विपक्ष ने सदन में हंगामा किया

विपक्ष का सदन में जमकर हंगामा, रालोपा के दो विधायको को सदन से बाहर निकालने के लिए स्पीकर ने मार्शल को दिए निर्देश, विधायकों के साथ मार्शल की धक्कामुक्की, धारीवाल ने मांगी माफी

पुलिस की अनुदान मांगों पर जवाब के दौरान बुधवार को धारीवाल ने रेप की घटनाओं को लेकर की थी टिप्पणी

जयपुर। विधानसभा में पुलिस विभाग की अनुदान मांग पर चर्चा के बाद जवाब के दौरान संसदीय मंत्री शांति धारीवाल की ओर से की गई टिप्पणी को लेकर विपक्ष ने सदन में हंगामा किया। रालोसपा विधायक पुखराज गर्ग और नारायण बेनीवाल को सदन से बाहर निकालने के लिए सदन में मार्शल बुलाया गया, इस दौरान मार्शल और विधायको के बीच जमकर धक्का-मुक्की भी हुई। धारीवाल ने सदन में माफी मांगी, लेकिन उसके बाद भी मामला शांत नहीं हुआ और विपक्ष वेल में नारे के साथ धारीवाल के इस्तीफ की मांग पर अड़ा रहा। हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही एक घण्टे के लिए स्थगित कर दी। प्रश्नकाल की कार्रवाई शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि पुलिस की अनुदान मांगों पर बहस के बाद हम सदन से वॉकआउट कर गए थे, लेकिन  उसके बाद संसदीय मंत्री ने प्रदेश के रेप के हादसों को लेकर एक नंबर पर होने की बात स्वीकारते हुए कहा कि यह मर्दों का प्रदेश है, इस तरह की टिप्पणी से पूरे प्रदेश का अपमान हुआ है राजस्थान बहादुरी के लिए जाना जाता है, जिसके बारे में इस तरह की टिप्पणी की गई है। इससे नारी का भी अपमान होने के साथ ही जनता का भी अपना हुआ है। स्पीकर सीपी जोशी ने कहा कि भावना से सहमत हूं, मंत्री ने अपना वक्तव्य देने के बाद कहा था कि इस शब्द का गलत प्रयोग हो गया है, ऐसी कोई भावना नहीं थी इसे कार्रवाई से निकाला जाए।

इसके बाद इस शब्द को कार्यवाही से हटा दिया गया था। सदीय मंत्री धारीवाल ने सदन में कहा कि स्लिप ऑफ टंग के कारण ऐसा हुआ, महिलाओं का हमेशा सम्मान करता हूं, कभी भी महिलाओं के लिए कभी गलत शब्द का प्रयोग नहीं किया। बोला। इससे अगर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो सदन से माफी मांगता हूं। उसके बाद भी विपक्ष शांत नहीं हुआ और धारीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर वेल में नारे लगाता रहा। स्पीकर सीपी जोशी ने हंगामे के साथ ही प्रश्नकाल की कार्यवाही जारी रखी। रालोपा विधायक पुखराज गर्ग और नारायण बेनीवाल ने धारीवाल की टिप्पणी को लेकर प्रकाशित खबर का एक पोस्टर सदन में दिखाया, इससे स्पीकर ने दोनों विधायकों को चेतावनी दी, लेकिन उसके बाद भी नहीं माने, तो मार्शल को निर्देश देते हुए कहा कि इन्हें बाहर निकाला जाए। उसके बाद मार्शल दोनों विधायकों को बाहर निकालने के लिए आगे बढ़े, लेकिन भाजपा विधायकों ने दोनों की घेराबंदी कर ली। इसके कारण मार्शल आगे नहीं पहुंच सके। मार्शल ने बाहर से अन्य सुरक्षाकर्मियों को बुलाया और दोनों विधायकों को भाजपा विधायक की घेराबंदी के कारण उन्हें बाहर नहीं निकाल सके। इस दौरान विधायकों और सुरक्षाकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की हुई। हंगामा बढ़ता देख स्पीकर ने सदन की कार्रवाई एक घंटे के लिए स्थगित कर दी।


Post Comment

Comment List

Latest News