जयपुर जिले में नामांकन भरने वाले कई प्रत्याशी करोड़पति तो कुछ की आय घटी, कइयों के पास अपने वाहन तक नहीं

करोड़ों की संपति के मालिक हैं रवि नैय्यर, अभिषेक चौधरी के पास नहीं है अपना वाहन

जयपुर जिले में नामांकन भरने वाले कई प्रत्याशी करोड़पति तो कुछ की आय घटी, कइयों के पास अपने वाहन तक नहीं

झोटवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक के पास 43.40 लाख रुपए की चल संपतियां हैं, जिसमें नकद 5.50 लाख रुपए हैं। इनके पास करीब 4.50 लाख रुपए के शेयर हैं।

जयपुर। जयपुर में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने वाले कई प्रत्याशी करोड़पति हैं तो कइयों  के पास अपना वाहन तक नहीं है। कुछ ऐसे भी प्रत्याशी है, जिनके पास अपने नाम का कोई वाहन तक नहीं है। वहीं दूसरी ओर प्रत्याशियों के पत्नियों की आय इस दौरान दोगुना तक बढ़ गई है। 

करोड़ों की संपति के मालिक हैं रवि नैय्यर 
आदर्श नगर से भाजपा प्रत्याशी रवि नैय्यर करोड़पति हैं। इनके पास वर्तमान में कुल 23.37 लाख रुपए की चल संपति है, जिसमें 1.53 लाख रुपए नकद और विभिन्न बैंक खातों में 11.96 लाख रुपए हैं।  इनके पास दो वाहन और 11 तोला सोना है। एक 32 प्वाइंट बोर की एक रिवॉल्वर भी है। होटल रोशन हवेली के मालिक नैय्यर के पास 2.25 करोड़ की अचल संपतियां हैं, जबकि कुल 43.93 लाख रुपए देनदारियां हैं। 

कागजी ने भरी 6890 रुपए की रिटर्न
किशनपोल से कांग्रेस प्रत्याशी अमीन कागजी ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में मात्र 6890 रुपए की आयकर रिटर्न भरी है, जबकि 2018-19 में 11.63 लाख रुपए की रिटर्न भरी थी। कागजी के पास कुल 5.78 करोड़ रुपए के शेयर और विभिन्न बैंक खातों सहित 25 हजार रुपए नकद हैं। 1.07 करोड़ की अचल संपतियां हैं। विभिन्न इंडस्ट्रीज के धनी कागजी पर 2.49 करोड़ की देनदारियां हैं। कागजी के तीन खातों में से एक खाते में 395 रुपए, दूसरे खाते में 97 रुपए, तीसरे खाते में 2368 रुपए और विधानसभा स्थित एसबीआई के खाते में 3.53 लाख रुपए हैं। 

दो वाहनों के मालिक हैं बटवाड़ा 
किशनपोल विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी और पेशे से अधिवक्ता चंद्रमोहन बटवाड़ा की कुल चल संपति 43.41 लाख रुपए की संपति में से 7.65 लाख के शेयर, दो वाहन, 150 ग्राम सोना है। इनके पास 70 लाख रुपए कीमत का एक आवास है। बटवाड़ा पर 32 लाख रुपए का लोन है। 

भाजपा के गोपाल शर्मा की घटी आय 
सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी और पेशे से पत्रकार गोपाल शर्मा की पिछले पांच साल में आय घटी है, जबकि उनकी पत्नी की आय बढ़ी है। शर्मा ने वर्ष 2018-19 की आयकर रिटर्न में अपनी आय 18.84 लाख और 2022-23 में 11.38 लाख रुपए दर्शायी है, जबकि इन पांच सालों में पत्नी की आय तीन लाख रुपए से बढ़कर  5.50 लाख रुपए हो गई है। शर्मा की कुल चल संपति 1.05 करोड़ रुपए है, जिसमें एक लाख रुपए नकद, विभिन्न खातों में 84.51 लाख रुपए, 19 लाख रुपए से ज्यादा के शेयर हैं। उनके पास वाहन नहीं है, जबकि 9.51 करोड़ की अचल संपतियां हैं। 

अभिषेक चौधरी के पास नहीं है अपना वाहन
झोटवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक के पास 43.40 लाख रुपए की चल संपतियां हैं, जिसमें नकद 5.50 लाख रुपए हैं। इनके पास करीब 4.50 लाख रुपए के शेयर हैं। चौधरी के पास खुद का कोई वाहन नहीं है, जबकि पांच लाख रुपए की कृषि भूमि है और 10 लाख रुपए की इन पर देनदारी है।

पांच साल में राजपाल की बढ़ी आय
बीजेपी से बागी होकर निर्दलीय झोटवाड़ा से चुनाव लड़ रहे राजपाल सिंह शेखावत की पिछले पांच साल में आय बढ़ गई है। 2018-19 में इनकी आयकर रिटर्न 9.31 लाख थी, जबकि 2022-23 में यह बढ़कर 11 लाख से अधिक हो गई है। इनके पास 1.91 करोड़ रुपए की चल संपति हैं। इसमें 2.25 लाख रुपए नकद हैं। कोई शेयर नहीं है। एक चौपहिया वाहन है लेकिन कोई जेवरात नहीं हैं। वहीं इनके पास आवासीय एवं कृषि भूमि सहित 2.60 करोड़ की अचल संपति है।

Post Comment

Comment List

Latest News

रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी
रोडवेज चेयरमैन श्रेया गुहा ने कार्यकारी प्रबंधक (प्रशासन) और कार्यकारी प्रबंधक (यातायात) को नियमित मॉनिटरिंग और कार्रवाई के निर्देश दिए...
कांग्रेस विधायक राजेंद्र पारीक बोले- सफाई भर्ती पर केवल वाल्मीकि समाज का पहला हक, दूसरे समाजों का कोई हक नहीं
सीएमएचओ कार्यालय की कटी बिजली, आवश्यक सेवाएं बाधित
आयुष्मान खुराना ने Paris Olympics में टीम इंडिया के लिए समर्थन की अपील की!
खड़गे-राहुल ने करगिल शहीदों को श्रद्धांजलि की अर्पित
जयपुर रत्न व रत्नाभूषण उद्योग की वर्तमान स्थिति पर विचार-विमर्श
Women Asia Cup : भारत, बंगलादेश को 10 विकेट से रौंद कर फाइनल में