आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, पेट्रोल 30 पैसे और डीजल 35 पैसे प्रति लीटर उछाल

कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी शुरू कर दी है।

आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम,  पेट्रोल 30 पैसे और डीजल 35 पैसे प्रति लीटर उछाल

देश में तेल विपणन करने वाली कंपनियों ने लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल में क्रमश: 30 और 35 पैसे प्रति लीटर की बढोत्तरी की है।

नई दिल्ली। देश में तेल विपणन करने वाली कंपनियों ने लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल में क्रमश: 30 और 35 पैसे प्रति लीटर की बढोत्तरी की है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि के बाद दिल्ली में पेट्रोल 99.41 रूपये और डीजल 90.77 रूपये प्रति लीटर हो गया है। जबकि पेट्रोल 99.11 रूपये और डीजल 90.42 रूपये प्रति लीटर था। कंपनियों ने 137 दिनों की स्थिरता के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी शुरू कर दी है। जिससे अब तक बीते सात दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमत छह बार बढ़ चुकी है। मुंबई में 31 पैसे की बढ़ोत्तरी के साथ पेट्रोल का दाम 114.19 रुपए प्रति लीटर हो गया और डीजल के दाम 37 पैसे से बढ़कर 98.50 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं।

रूस के यूक्रेन पर हमला करने के कारण वैश्विक स्तर पर तेल और प्राकृतिक गैस की आपूर्ति बाधित होने की आशंका में इनकी कीमतों में उछाल आया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चा तेल इसके कारण 13 वर्षाें के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुका है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। लंदन ब्रेंट क्रूड आज 2.45 प्रतिशत गिरकर 117.70 डालर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 2.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 110.78 डालर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की नित्य प्रतिदिन समीक्षा होती है और उसके आधार पर प्रतिदिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

बाल वाहिनी अब होंगी और अधिक सुरक्षित बाल वाहिनी अब होंगी और अधिक सुरक्षित
प्रदेश भर में संचालित बाल वाहिनी अब और अधिक सुरक्षित होगी। इसके लिए परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग ने तैयारी...
पुलिया का काम सात माह से अटका पड़ा, बढ़ी दिक्कतें
आप ने दिल्ली के लोगों से की जेल का जवाब वोट से देने की अपील
निर्माण की निर्धारित अवधि भी निकल चुकी
गुजरात से आत्महत्या करने कोटा पहुंचा बीटेक छात्र
जेईई-मेन में नीलकृष्ण आल इंडिया टॉपर, आल इंडिया टॉपर के साथ रैंक-2 पर दक्षेश संजय मिश्रा 
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में “द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ की तैयारियों के सम्बन्ध में आयोजित हुई बैठक