एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के विलय की घोषणा से शेयर बाजार ने भरी उड़ान, निवेशक हुए मालामाल

निफ्टी 382.95 अंक की उछाल लेकर 18 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 18053.40 अंक पर रहा।

एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के विलय की घोषणा से शेयर बाजार ने भरी उड़ान,  निवेशक हुए मालामाल

सेंसेक्स 1335.05 अंक की छलांग लगाकर ढाई महीने के उच्चतम स्तर 60 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार

मुंबई। शेयर बाजार के दो प्रतिशत से अधिक की छलांग लगाकर ढाई महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से आज निवेशकों ने 452614.75 करोड़ रुपये कमाए। देश के सबसे बड़े निजी बैंक एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के विलय की घोषणा से बीएसई का सेंसेक्स 1335.05 अंक की छलांग लगाकर ढाई महीने के उच्चतम स्तर 60 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 60611.74 अंक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 382.95 अंक की उछाल लेकर 18 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 18053.40 अंक पर रहा।

शेयर बाजार में हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत कंपनियों का बाजार पूंजीकरण आज 452614.75 करोड़ रुपये बढ़कर 2,72,41,001.68 करोड़ रुपये हो गया। पिछले कारोबारी दिवस बाजार पूंजीकरण 2,67,88,386.93 करोड़ रुपये रहा था। इससे पूर्व इस वर्ष 05 जनवरी को बाजार पूंजीकरण 2,72,44,894.96 करोड़ रुपये रहा था।

एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के विलय की घोषणा से शेयर बाजार ने भरी उड़ान
वैश्विक बाजार की तेजी के साथ ही स्थानीय स्तर पर देश के सबसे बड़े निजी बैंक एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के विलय की घोषणा से उत्साहित निवेशकों की चौतरफा लिवाली की बदौलत शेयर बाजार आज दो प्रतिशत से अधिक की उछाल लेकर ढाई महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। घोषणा के बाद एचडीएफसी बैंक 10 प्रतिशत और एचडीएफसी की नौ प्रतिशत की तेजी समेत 28 कंपनियों के शेयरों में हुई जबरदस्त लिवाली से बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1335.05 अंक यानी 2.25 प्रतिशत की छलांग लगाकर ढाई महीने के उच्चतम स्तर 60 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 60611.74 अंक पर रहा। इससे पूर्व सेंसेक्स इस वर्ष 19 जनवरी को 60098.82 अंक पर रहा था।

निफ्टी भी 382.95 अंक अर्थात 2.17 प्रतिशत की उछाल
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 382.95 अंक अर्थात 2.17 प्रतिशत की उछाल लेकर 18 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 18053.40 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों में भी हुई लिवाली से बीएसई का मिडकैप 1.27 प्रतिशत चढ़कर 24,754.58 अंक और स्मॉलकैप 1.68 प्रतिशत की तेजी लेकर 29,182.42 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई में कुल 3672 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2681 में लिवाली जबकि 848 में बिकवाली हुई वहीं 143 शेयरों के भाव स्थिर रहे। इसी तरह एनएसई में 46 कंपनियों के शेयर हरे जबकि चार लाल निशान पर रहे।

बीएसई के सभी 19 समूहों में लिवाली दर्ज
बीएसई के सभी 19 समूहों में लिवाली दर्ज की गई। इस दौरान वित्त समूह सबसे अधिक 4.25 प्रतिशत की बढ़त पर रहे। इसी तरह  बैंङ्क्षकग 3.45, पावर 3.00, धातु 2.04, यूटिलिटीज 2.93, बेसिक मैटेरियल्स 1.58, सीडीजीएस 1.00, ऊर्जा 1.25, एफएमसीजी 1.25, हेल्थकेयर 1.48, इंडस्ट्रियल्स 1.66, दूरसंचार 1.50, ऑटो 1.11, कैपिटल गुड्स 1.79 और तेल एवं गैस समूह के शेयर 1.47 प्रतिशत तक चढ़े। वैश्विक बाजार में तेजी का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.19, जर्मनी का डैक्स 0.16, जापान का निक्केई 0.25, हांगकांग का हैंगसैंग 2.10 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.94 प्रतिशत मजबूत रहा।

Read More Stock Market : शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी

सेंसेक्स 487 अंक की तेजी के साथ 59,764.13 अंक पर खुला
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 487 अंक की तेजी के साथ 59,764.13 अंक पर खुला और दमदार लिवाली की बदौलत दोपहर से पूर्व यह 60,845.10 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हालांकि कारोबार के दौरान यह 59,760.22 अंक के निचले स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले दिवस के 59,276.69 अंक की तुलना में 2.25 प्रतिशत की मजबूती के साथ 60,611.74 अंक पर रहा।
निफ्टी ने भी मजबूत शुरुआत की और 139 अंक चढ़कर 17,809.10 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 18,114.65 अंक के उच्चतम जबकि 17,791.40 अंक के निचले स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले सत्र के 17,670.45 अंक के मुकाबले 2.17 प्रतिशत की तेजी लेकर 18,053.40 अंक पर रहा।

Read More Stock Market : कंपनियों के जारी होने वाले परिणाम से शेयर बाजार गुलजार

अन्य कंपनियों के शेयरों में 0.08 से 1.18 प्रतिशत तक की तेजी
इस दौरान इंफोसिस 1.05 और टाइटन की 0.20 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष 28 कंपनियों के शेयरों के भाव चढ़े। एचडीएफसी बैंक 9.97, एचडीएफसी 9.30, कोटक बैंक 3.32, ङ्क्षहदुस्तान यूनीलीवर 2.24, एलटी 1.95, इंडसइंड बैंक 1.94, सन फार्मा 1.79, टाटा स्टील 1.77, एचसीएल टेक 1.58, नेसले इंडिया 1.35, आईसीआईसीआई बैंक 1.35, एक्सिस बैंक 1.19 और भारती एयरटेल ने 1.19 प्रतिशत का मुनाफा कमाया। इनके अलावा शेष अन्य कंपनियों के शेयरों में 0.08 से 1.18 प्रतिशत तक की तेजी रही।

Read More आरबीआई ने कोटक महिंद्रा बैंक पर नए ग्राहक बनाने पर लगाई रोक 

Post Comment

Comment List

Latest News

सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप
कांग्रेस ने आरक्षण कोटा पिछड़े वर्गों और दलितों से मुसलमानों को स्थानांतरित कर दिया है, एक झूठ है। उन्होंने प्रधानमंत्री...
लोकसभा चुनाव की राजस्थान में भजनलाल शर्मा ने संभाली कमान, किए धुआंधार दौरे 
रोड़वेज अधिकारियों को अब समय से पहुंचना होगा कार्यालय, लगाई बायोमेट्रिक मशीन
अखिलेश ने कन्नौज से भरा पर्चा, चुनावी जंग हुई दिलचस्प
एक समाज के प्रत्याशियों वाली सीटों पर अन्य बाहुल्य जातियों के भरोसे मिलेगी जीत
बाल वाहिनी अब होंगी और अधिक सुरक्षित
पुलिया का काम सात माह से अटका पड़ा, बढ़ी दिक्कतें