तीन शिक्षकों के भरोसे स्कूल, विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में

राजकीय नूतन उच्च प्राथमिक स्कूल झालरापाटन के हालात

तीन शिक्षकों के भरोसे स्कूल, विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में

अभिभावकों ने शुक्रवार को स्कूल में प्रदर्शन कर जल्द से जल्द शिक्षकों को लगाने की मांग की।

झालरापाटन। एक ओर तो शिक्षा विभाग कस्बे के छोटे-छोटे गांवों में शिक्षा का पाठ पढ़ाते हुए स्कूल सृजित कर रहे है। वही दूसरी ओर शहर के राजकीय नूतन उच्च प्राथमिक विद्यालय झालरापाटन में शिक्षा विभाग की उदासीनता के चलते आज भी 188 बच्चों का नामांकन होने के बावजूद भी मात्र 3 शिक्षक व एक कार्यवाहक प्रधानाचार्य के भरोसे चल रहा है। जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई चौपट हो रही है, इससे अभिभावकों में रोष है। अभिभावकों ने शुक्रवार को स्कूल में प्रदर्शन कर जल्द से जल्द शिक्षकों को लगाने की मांग की। अभिभावक भावनीशंकर रेगर,रमेश रेगर,अर्जुन सोनी, रेखा,अनिता,रामदयाल समेत अन्य ने बताया कि स्कूल में शिक्षकों के 11 पद स्वीकृत है। राजकीय नूतन उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक कुल 188 विद्यार्थी अध्ययनरत है। जिनको केवल मात्र एक से 5 वीं तक के छात्रों के लिए 2 शिक्षक व 6 से 8 वीं तक के छात्रों के लिए 1 शिक्षक लगा रखा है। इससे विद्यार्थियों की पढ़ाई चौपट हो रही है। विद्यालय में कुछ मुख्य विषयो के शिक्षक ही नही है। जो शिक्षक है उनमें से भी कभी बीएलओ में तो कभी चुनाव में ड्यूटी लगने से अध्यापन बाधित होता रहता है। बच्चे अनुशासन से दूर होते जा रहे है। कुछ दिन पूर्व छात्रों के बीच झगड़े की भी सूचना मिली थी।

स्वीकृत पदों के लेकर कई बार उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया है।
 - राम रतन सिंह हाड़ा कार्यवाहक प्रधानाचार्य

सीबीईओ को बोलकर विद्यालय में शिक्षकों की उचित व्यवस्था कराएंगे।
 - हंसराज मीणा, डीईओ 

मुख्य विषय के शिक्षक नहीं होने से बच्चों को उन विषयों में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। शिक्षक लगाए जाएं।
 - भवानीशंकर रेगर, अभिभावक

Read More मौसम का बिगड़ा मूड, तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, आकाशीय बिजली गिरने से भैंस की मौत

विद्यालय में शिक्षक बढ़ाए जाए जिससे छात्रों का भविष्य अंधकार में ना रहे।
 - अनिता, अभिभावक

Read More गहलोत सरकार में ओएसडी के बयान के बाद गरमाया फोन टैपिंग मामला: मोदी, भजनलाल ने उठाया मुद्दा, अब राठौड़ ने जांच कर दोषियों  कार्रवाई की मांग की

शहरी क्षेत्र में स्थानांतरण और पदस्थापन नहीं हो रहे है। फिलहाल प्रतिनियुक्ति पर प्रतिबंध है। 
- प्रकाशचंद सोनी - सीबीईओ

Read More आईजी की फाइव स्टार टीमें : साइक्लोनर, टोरमाडो और तीसरी आंख जैसी पांच टीमों से अपराध और अपराधी पर कसा शिकंजा

Post Comment

Comment List

Latest News