गर्मियों में वन्यजीवों की बदलेगी डाइट

पानी का छिड़काव किया जा रहा है

गर्मियों में वन्यजीवों की बदलेगी डाइट

दूसरी ओर एगजोटिक पार्क में रहवास कर रही हिप्पो फैमिली के लिए भी गर्मी को देखते हुए विशेष व्यवस्था की जा रही है। 

जयपुर। गर्मी को देखते हुए नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में रहवास कर रहे वन्यजीवों का खास ख्याल रखा जा रहा है। इनके एन्क्लोजर में स्प्रिंकलर्स के जरिए समय समय पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। शेर, बाघ, बघेरों के पिंजरों के अंदर डक्टिंग और कूलर की व्यवस्था की गई है। ज्यादा गर्मी पड़ने पर इनका उपयोग किया जाएगा। इसके अतिरिक्त गर्मी को देखते हुए नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में रहवास कर रहे वन्यजीवों के खानपान में बदलाव किया जाएगा। कैट फैमिली के वन्यजीवों को खाने में बफेलों मीट दिया जाएगा। वहीं चिकन और अण्डे नहीं दिए जाएंगे। भालुओं को दिए जाने वाले दूध की क्वांटिटी भी बढ़ा दी जाएगी। हरबिवोरस (हिरणों की विभिन्न प्रजातियां) को खाने रिचका के साथ सीजनल फल दिए जाएंगे। अधिक गर्मी पड़ने पर भालुओं को फू्रट आइसक्रीम भी दी जा सकती है। वहीं खासकर कैट फैमिली के वन्यजीवों का शुक्रवार को उपवास रहेगा। ताकि इनका डाइजेशन बना रहे। दूसरी ओर एगजोटिक पार्क में रहवास कर रही हिप्पो फैमिली के लिए भी गर्मी को देखते हुए विशेष व्यवस्था की जा रही है। 

गर्मियों को देखते हुए एक अप्रैल से नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में रहवास कर रहे वन्यजीवों के खान-पान में बदलाव किया जाएगा। वन्यजीवों को डिवॉर्मिंग कर दी गई है। गर्मी से बचाव के लिए इन्हें पानी में ग्लूकोज और इलेक्ट्राल देने के साथ ही इम्यूनिटी बूस्टर के लिए आवश्यक दवाइयां भी दी जाएगी। अधिक गर्मी पड़ने पर भालुओं को फ्रूट आइसक्रीम भी दी जा सकती है। 
- डॉ.अरविंद माथुर, वन्यजीव चिकित्सक, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क  

Tags: creatures

Post Comment

Comment List

Latest News