जयपुर एयरपोर्ट से जल्द बढ़ेगा इंटरनेशनल फ्लाइट का संचालन

आबुधाबी व कुआलालंपुर के लिए होगी फ्लाइटें शुरू

जयपुर एयरपोर्ट से जल्द बढ़ेगा इंटरनेशनल फ्लाइट का संचालन

जयपुर एयरपोर्ट से एयर एशिया बरहाद एयरलाइन की ओर से 16 जून से आबुधाबी के लिए नई फ्लाइट शुरू करेगी।

जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट से जल्द ही इंटरनेशनल कनेक्टिविटी बढ़ेगी। इससे यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी। जयपुर एयरपोर्ट से आबुधाबी के लिए 16 जून से नई फ्लाइट शुरू होगी। जानकारी के अनुसार जयपुर एयरपोर्ट से एयर एशिया बरहाद एयरलाइन की ओर से 16 जून से आबुधाबी के लिए नई फ्लाइट शुरू करेगी। वहीं कुआलालंपुर के लिए इसी माह से फ्लाइट की जाएगी। फिलहाल जयपुर से एयर अरबिया की (प्रतिदिन) फ्लाइट जयपुर से सुबह 4:45 बजे, सलाम एयर की मस्कट के लिए (सप्ताह में पांच दिन) सुबह 6 बजे व स्पाइसजेट की दुबई के लिए (सप्ताह में तीन दिन) सुबह 9:20 बजे, एयर इंडिया एक्सप्रेस की दुबई के लिए (सप्ताह में पांच दिन) सुबह 5:40 बजे, एयर एशिया की बैंकॉक के लिए (सप्ताह में पांच दिन) रात 10:35 बजे जाती है। अभी जयपुर से सप्ताह में करीब 25 इंटरनेशनल फ्लाइटें संचालित होती है। आने वाले दिनों में जयपुर से सप्ताह में 33 इंटरनेशनल फ्लाइटें संचालित होंगी। 

Post Comment

Comment List

Latest News