गणेशपुरा तालाब के अस्तित्व पर संकट, पसरी जलकुंभी

ग्राम पंचायत की अनदेखी : पहले इस तालाब में उगते थे सिंगाड़े

गणेशपुरा तालाब के अस्तित्व पर संकट, पसरी जलकुंभी

ग्रामीण बोले तालाब का किया जाए संरक्षण।

अरनेठा। अरनेठा कस्बे में स्थित गणेशपुरा बस्ती की तरफ छोटा तालाब में चारों तरफ जलकुंभी पसर रही है। ग्राम पंचायत की अनदेखी से यह तालाब अपनी अस्तित्व खोता जा रहा है। यहां तक तालाब का पानी पीने के लिए मवेशी जाते है तो उसमें फंस जाते है। यहीं नहीं तालाब के आसपास अतिक्रमण भी बढ़ता जा रहा है। एक समय था जब यह तालाब में मीठे सिंघाड़े उगाए जाते थे। जिसे संपूर्ण कस्बे के लोग खाते थे। गांव में गोवंश भीषण गर्मी में इसके पानी से अपनी प्यास आज यह तालाब जलकुंभी के कारण अपने जीवन और मौत के बीच की लड़ाई लड़ रहा है। ग्रामीणों ने जिम्मेदारों से इस तालाब की तरफ ध्यान आकर्षित कर इसको ठीक करने की मांग की है ताकि प्राकृतिक संसाधन लंबे समय के लिए आम जन के काम आ सके। ग्रामीणों ने बताया कस्बे में चारों दिशाओं में बहुत ही सुंदर तालाब हैं। ये कस्बे के लिए गौरव की बात हैं जिसमे गणेशपुर बस्ती की तरफ तो अत्यंत सुंदर तालाब हैं जिसका ठीक प्रकार से विकास हो जाए तो भ्रमण स्थल के रूप में विकसित हो सकता हैं लेकिन  जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते अपना अस्तित्व खो रहा है। 

तालाब दुर्दशा का शिकार हो गया हैं। जिम्मेदारों का ध्यान आकर्षित चाहते हैं। सीमाज्ञान होकर अतिक्रमण हटाया जाए। वे सभी और बाउंड्री बने । जलकुंभी हटाकर इसको आमजन के लिए उपयोगी बनाया जावे । तालाब को पर्यटन के रूप में भी विकसित किया जा सकता है क्योंकि कस्बा दर्जनों गांव का केंद्र बिंदु है। दर्जनों गांव का यहां पर आवागमन रहता है। ऐसे में यह तालाब एवं गांव के प्राकृतिक संसाधन अगर ठीक प्रकार से विकसित हो जाए तो  कस्बे की रौनक कुछ अलग ही बन सकती है । 
- नेमीचंद गुर्जर, ग्रामीण अरनेठा 

गांव में बहुत ही सुंदर तालाब हैं जिम्मेदारों का इनपर ध्यान होना अत्यंत आवश्यक हैं। अब ये तालाब अपने अस्तित्व की समाप्ति की और अग्रसर हो चुके हैं। सबसे पहले तो इनका सीमाज्ञान हो,अतिक्रमण हटे, उसके बाद जलकुंबी हटवाकर इनको जन उपयोगी बनाया जावे ।
- दीपक सुमन, ग्रामीण अरनेठा 

गणेशपुरा तालाब का खसरा संख्या 1534 हैं। 4 हेक्टेयर लगभग 25 बीघा का रकबा हैं । शेष अन्य जानकारी मुझे लेनी पड़ेगी । हमारा कार्य सीमाज्ञान करना हैं वो कर सकते हैं बाकी कार्य प्रशासन का हैं।  
- चंद्र शेखर नागर,  पटवारी अरनेठा 

Read More एयरपोर्ट पर विमान हाईजैक, यात्रियों में मचा हड़कंप

नियमानुसार उचित कार्यवाही के लिए ग्राम पंचायत को अवगत कराया जाएगा। 
- दीपक महावर, उपखंड अधिकारी केशवराय पाटन 

Read More छह माह से नहीं मिल रहा गरीबों को निवाला

इस समय आचार संहिता लगी हुई हैं मेरे द्वारा कुछ भी नहीं कहा जा सकता। वर्तमान में इस बारे में कुछ विचार भी नही चल रहा हैं ।  
- बजरंग मेघवाल, सरपंच 

Read More राजस्थान में आसमान से बरस रही आग

Post Comment

Comment List

Latest News

घरेलू श्रेणी में बिजली की एक हजार मेगावाट की डिमांड बढ़ी घरेलू श्रेणी में बिजली की एक हजार मेगावाट की डिमांड बढ़ी
बिजली कंपनियों को फिलहाल थर्मल, सोलर और अन्य उत्पादन इकाइयों से बिजली उपलब्ध हो रही है। थर्मल कम्पनियों के पास...
Finance Commission की किश्तों पर सरपंचों में नाराजगी, लोकसभा चुनाव बाद हो पाएगा भुगतान
डॉ. कमला बेनीवाल को राजकीय सम्मान नहीं मिलने पर भजनलाल सरकार पर भड़के डोटासरा
दवाओं की वजह से कोई परेशान नहीं हो : नेहा गिरी
चारागाह भूमि पर बने 150 मकान तोड़ रहा प्रशासन; डोटासरा, पायलट ने उठाए भजनलाल सरकार पर सवाल
धोनी से संन्यास की खबरों पर बोले कोच माइकल हसी - अभी कुछ साल और आईपीएल खेल सकते हैं धोनी
Stock Market Update : शेयर बाजार ने लगाई ऊंची छलांग