लायंस क्वेस्ट क्लब की और से सामाजिक एवं भावनात्मक शिक्षण की कार्यशाला का आयोजन

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रही कार्यशाला में 35 सरकारी स्कूलों के शिक्षको ने प्रशिक्षण प्राप्त किया

लायंस क्वेस्ट क्लब की और से सामाजिक एवं भावनात्मक शिक्षण की कार्यशाला का आयोजन

दो दिवसीय लायंस क्वेस्ट की सामाजिक एवं भावनात्मक शिक्षण हेतु शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन महामन्दिर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रही कार्यशाला में 35 सरकारी स्कूलों के शिक्षको ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

जोधपुर । दो दिवसीय लायंस क्वेस्ट की सामाजिक एवं भावनात्मक शिक्षण हेतु शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन महामन्दिर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रही कार्यशाला में 35 सरकारी स्कूलों के शिक्षको ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रांतीय अध्यक्ष लायन रिंकू सहगल ने यह बताया कि दूसरी बार जोधपुर शहर में ऐसी कार्यशाला का आयोजन करवाया गया, अंकलेश्वर से आई प्रशिक्षक लायन प्रीति झावेरी ने प्रशिक्षण दिया शिक्षको को किताबों के सेट व एक हजार विद्यार्थियों के लिए किताबें भी दी गई जिससे कार्यशाला के पश्चात शिक्षक  विद्यार्थियों को सामाजिक एवं भावनात्मक शिक्षण का विद्यार्थियों को ज्ञान दे सकेंगे
कार्यशाला में विद्यार्थियों को सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा, आत्मानुशासन, उत्तर दायित्व निर्वाह, तथा सही निर्णय कैसे लिया जाए, सकारात्मक सोच का प्रक्षिक्षण दिया गया कार्यशाला का शुभारंभ पूर्व प्रांत पाल लायन डॉक्टर डी एस चौधरी एवं पूर्व प्रांत पाल लायन सुशीला बोहरा जी ने दीप प्रज्वलित कर किया।लायन आरके ओझा ने लायन डॉक्टर डी एस चौधरी ने आज के परिपेक्ष में सामाजिक एवं भावनात्मक प्रशिक्षण की उपयोगिता बताई, सुशीला बोहरा ने कार्यशाला की सफलता हेतु आशीर्वाद दिया और कोरोना कॉल के पश्चात विद्यार्थियों में जो विश्वास की कमी आई है उसमें यह पाठ्यक्रम किस तरह लाभान्वित करेगा उसका महत्व बताया, प्रशिक्षण के पश्चात सभी शिक्षकों को सर्टिफिकेट द्वारा सम्मानित किया। इस कार्यशाला के समापन समारोह में कार्यवाहक ज्वाइंट डायरेक्टर (शिक्षा), डॉक्टर भल्लू राम खीचड़, सी.बी. ई. ओ. श्री इंसाफ खान जेई,  डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर (माध्यमिक) श्री अमृतलाल जी एवं लायन क्लब अंतर्राष्ट्रीय के पूर्व प्रांत पाल लायन सुरेश गोयल (ट्रस्टी, लायन  कवेस्ट फाउंडेशन) एवं द्वितीय उपरांत पाल ला डॉक्टर संजीव जैन ने भी अपने विचार रखे। दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला को संचालन करने में लायंस क्लब जोधपुर आगाज की अध्यक्ष लायन किरण बियानी, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन सुधा मेहता, ने मेहनत की क्लब सचिव शांति चोपड़ा, क्लब कोषाध्यक्ष सुशीला सिंघवी एवं लायन मंजू बजाज का सहयोग रहा।

Post Comment

Comment List

Latest News

कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का पार्टी का था फैसला : आजाद कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का पार्टी का था फैसला : आजाद
संसद का चुनाव नहीं लड़ने का फैसला पार्टी ने लिया है। उन्होंने कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ने के लिए...
इस बार मोदी की बेव नहीं, विकास के मुद्दों पर राजनीति नहीं केवल चुनाव हो : पायलट
राजस्थान में सभी 25 लोकसभा सीट जीतेगी भाजपा : पूनिया
पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, बचे 5 जापानी नागरिक
निर्वाचन विभाग की नहीं मिली वोटर पर्ची, बूथ पर मतदान कर्मियों से उलझे लोग
बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा, भाजपा-तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच पथराव 
अर्विक बैराठी ने लोगों को वोटिंग के लिए किया प्रोत्साहित