गोगी गिरोह के नरेन्द्र मलिक हत्याकांड में शामिल बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

गोगी गिरोह के नरेन्द्र मलिक हत्याकांड में शामिल बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

एजीटीएफ  जयपुर, दिल्ली क्राइम ब्रांच एवं डीएसटी हनुमानगढ़ की संयुक्त कार्रवाई 

जयपुर। एजीटीएफ जयपुर, दिल्ली क्राइम ब्रांच और हनुमानगढ़ जिले की डीएसटी ने सोमवार को संयुक्त कार्रवाई कर अलीपुर में 22 अप्रैल को हुए गोगी गिरोह के नरेन्द्र मलिक हत्याकांड में शामिल बदमाश को मुठभेड़ में पकड़ लिया। मुठभेड़ में बदमाश सागर के पैर में गोली लगी। जिसे उपचार के लिए हनुमानगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार सागर उर्फ  शंकर 20 लाठ सोनीपत हरियाणा का रहने वाला है। एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि रविवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सूचना दी कि दिल्ली के अलीपुर में गैंगवार में हत्या के वांछित अपराधी सागर संगरिया टिब्बी थाना क्षेत्र में छिपा है। बदमाश टिल्लू ताजपुरिया, नीरज बवानिया व अमित दबंग गिरोह का सक्रिय सदस्य हैं। इस सचूना पर हनुमानगढ़ एसपी विकास सांगवान को वांछित अपराधी सागर की पहचान एवं रुकने के स्थान के बारे में सूचना दी गई। साथ ही एक अन्य टीम को भी लगाया गया।

ऐसे चला ऑपरेशन
एडीजी एमएन ने बताया कि सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे एजीटीएफ , दिल्ली क्राइम ब्रांच, एनडीआर एवं हनुमानगढ़ की डीएसटी टीम ने थाना टिब्बी क्षेत्र के साबूआना में बदमाश सागर को पकड़ने के लिए घेराबंदी की। इसी दौरान आरोपी ने पुलिस पर जानलेवा हमला कर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें दिल्ली पुलिस के एक जवान को गोली लगी लेकिन बुलट प्रूफ जैकेट होने के कारण उसकी जान बच गई। जवाबी कार्रवाई में पैर पर गोली लगने से मुल्जिम सागर उर्फ शंकर घायल हो गया। जिसे टीम ने दबोच लिया। 

Post Comment

Comment List

Latest News

राजस्थान में रिफाइनरी का काम तय समय-सीमा में पूरा किया जाना चाहिए: गहलोत राजस्थान में रिफाइनरी का काम तय समय-सीमा में पूरा किया जाना चाहिए: गहलोत
उन्होंने कहा कि अब राज्य और केंद्र दोनों जगह भाजपा की सरकार है लेकिन गत मई तक रिफाइनरी का 79...
चांदी दो हजार रुपए और जेवराती सोना पांच रुपए सस्ता
युद्धाभ्यास तरंगशक्ति 2024 : सूर्यकिरण को देख शहरवासी अचंभित
आईएनए सोलर को राजस्थान बिजनेस समिट 2024 में सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग में उत्कृष्टता का अवार्ड
जम्मू-कश्मीर में शांति के बिना पाकिस्तान से बातचीत का सवाल ही नहीं : अमित शाह
गणेश जी को सोने का वर्क धारण करवाया, प्रथम पूज्य की सजी 56 भोग की झांकी 
राजस्थान स्टेट गैस द्वारा गैल गैस को 32.50 लाख का लाभांश