
केसरी नंदन.. जय हनुमान.. : मेहंदीपुर बालाजी मे हनुमान जन्मोत्सव धूम
महाआरती में शामिल हुए हज़ारों श्रद्धालु
महाआरती कर बालाजी को छप्पनभोग
दौसा/मेहंदीपुर बालाजी। कोरोना काल के दो साल बाद आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी मे शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बालाजी महाराज के जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए दिल्ली, हरियाणा, पंजाब व यूपी सहित देश के कोने-कोने से बड़ी तादाद में श्रद्धालु आस्थाधाम पहुंचे। जहां मंदिर के सामने 300 मीटर का गलियारा श्रद्धालुओं की भीड़ से खचाखच भर गया। सुबह सवा 8 बजे महंत नरेशपुरी महाराज ने महाआरती कर बालाजी को छप्पनभोग लगाया। इससे पहले अलसुबह बालाजी का पंचामृत से अभिषेक कर सोने का चोला चढ़ाया तथा फूल बंगला झांकी सजाकर छप्पनभोग लगाया। इसके साथ ही बालाजी को चूरमा, लड्डू, बर्फ़ी, छप्पनभोग, मिश्री मेवा का विशेष भोग लगाया गया। जन्मोत्सव आरती के दौरान श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम व बालाजी महाराज के जयकारे लगाए, इससे मंदिर परिसर गुंजायमान हो गया। बालाजी महाराज के जन्मोत्सव को लेकर मंदिर की भव्य सजावट की गई।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List