CM Bhajan Lal ने 51 जिलों का प्रभार 23 मंत्रियों को सौंपा

पांच मंत्रियों को तीन-तीन जिलों की जिम्मेदारी

CM Bhajan Lal ने 51 जिलों का प्रभार 23 मंत्रियों को सौंपा

दीया को अजमेर-केकड़ी तथा प्रेमचंद को चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ और राजसमंद का जिम्मा

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 23 मंत्रियों को 51 जिलों का प्रभार सौंप दिया। मंत्रिमंडल सचिवालय ने जिलों के प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए। इनमें पांच मंत्रियों को तीन-तीन जिलों की जिम्मेदारी दी गई है। शेष मंत्रियों को दो-दो जिलों का प्रभार सौंपा गया है।

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी को अजमेर और केकड़ी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा को चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ तथा राजसमंद जिलों का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा को अलवर और खैरथल-तिजारा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह को बीकानेर तथा अनूपगढ़, उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को दौसा एवं गंगापुर सिटी, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण तथा फलौदी, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल को नागौर और डीडवाना-कुचामन, विधि मंत्री जोगाराम पटेल को जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण और दूदू, जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत को भरतपुर और डीग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत को चूरू एवं झुंझुनूं, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा को श्रीगंगानगर तथा हनुमानगढ़, पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत को बाड़मेर, बालोतरा और जैसलमेर तथा जन जाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी को बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिलों का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। इसी प्रकार राजस्व मंत्री हेमंत मीणा को उदयपुर और सलूम्बर, वन मंत्री संजय शर्मा को सीकर तथा नीमकाथाना, सहकारिता मंत्री गौतम कुमार को कोटा एवं सवाईमाधोपुर, नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा को पाली एवं ब्यावर, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर को टोंक-बूंदी, पंचायती राज मंत्री ओटाराम देवासी को झालावाड़ और बारां, सार्वजनिक निर्माण मंत्री डॉ. मंजू बाघमार को भीलवाड़ा और शाहपुरा, सैनिक कल्याण मंत्री विजय सिंह को कोटपूतली और बहरोड़, उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री कृष्ण कुमार विश्नोई को सिरोही, जालौर और सांचौर, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म को करौली और धौलपुर जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Post Comment

Comment List

Latest News

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर हाईकोर्ट ने सीबीआई को जारी किया नोटिस अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर हाईकोर्ट ने सीबीआई को जारी किया नोटिस
केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी के अलावा विशेष अदालत के केंद्रीय जांच एजेंसी को उन्हें हिरासत में देने के आदेश के...
पर्ची के बाद अब भगोड़ा सरकार बना रहे भजनलाल शर्मा, विधानसभा में पूछेंगे सवाल : डोटासरा
सीएम भजनलाल सरकार की कैबिनेट में बड़े फैसले; नागरिक उड्डयन पॉलिसी को मंजूरी, तीन जगह पर खुलेंगे फ्लाइंग स्कूल
जलदाय में 1035 पद खाली, डीपीसी के लिए आरपीएससी को भेजा प्रस्ताव
100 दिन कार्ययोजना, सरकारी नौकरियों और कानून व्यवस्था पर सरकार को विधानसभा में घेरेगी कांग्रेस : जूली
 करौली हादसा: मृतक आश्रितों को 4 लाख देगी सरकार
तीव्र चक्रवात में फंसा विमान, यात्रियों को आई चोटें