ओम बिरला ध्वनि मत से चुने गए लोकसभा स्पीकर, मोदी-राहुल चेयर तक लेकर गए

नेता सदन और नेता विपक्ष ने दी बधाई

ओम बिरला ध्वनि मत से चुने गए लोकसभा स्पीकर, मोदी-राहुल चेयर तक लेकर गए

बिरला को दूसरी बार स्पीकर के पद का दायित्व मिला है। स्पीकर चुनने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बिरला को बधाई दी।

नई दिल्ली। ओम बिरला लोकसभा स्पीकर चुने गए है। बिरला को ध्वनि मत से लोकसभा का स्पीकर चुना गया है। बिरला को दूसरी बार स्पीकर के पद का दायित्व मिला है। स्पीकर चुनने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बिरला को बधाई दी। मोदी ने बिरला को बधाई देते हुए कहा कि वह हर कदम पर नए किर्तिमान बनाते आए है। इस पद पर रहकर वह हम सभी का मार्गदर्शन करेंगे। मोदी ने कहा कि विन्रम और कुशल व्यक्ति हमेशा सफल होता है।

राजस्थान में कोटा लोकसभा सीट के सांसद ओम बिरला दूसरी बार लोकसभा स्पीकर बने है। प्रदेश से लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनने वाले वे दूसरे सांसद है। उनसे पहले सीकर लोकसभा सीट से सांसद रहे बलराम जाखड़ प्रदेश के ऐसे कांग्रेसी नेता है, जो लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बने थे।

बिरला इसके इत्तर दोनों बार राजस्थान की कोटा लोकसभा सीट से जीतकर स्पीकर बने हैं। बिरला ने इस सीट से जीत की हैट्रिक बनाई है। वहीं अगर पूरे पांच साल लोकसभा अध्यक्ष के पद पर बिरला बरकरार रहे, तो अब तक के लोकसभा अध्यक्ष में सर्वाधिक समय यानी 10 साल इस पद पर रहने वाले पहले लोकसभा अध्यक्ष भी बन जाएंगे। अभी यह रिकॉर्ड बलराम जाखड़ के नाम है। वे 9 साल 329 दिन लोकसभा अध्यक्ष रहे। ओम बिरला पहले कार्यकाल में 5 साल 6 दिन लोकसभा अध्यक्ष रहे हैं। 

Post Comment

Comment List

Latest News

राजनीतिक द्वेषता से कांग्रेस जनप्रतिनिधियों को निशाना बना रही भाजपा : डोटासरा राजनीतिक द्वेषता से कांग्रेस जनप्रतिनिधियों को निशाना बना रही भाजपा : डोटासरा
मिथ्या आरोपों को आधार बनाकर राजनैतिक दबाव में एक तरफा जांच एवं कार्रवाई करना लोकतांत्रिक व्यवस्था का हनन है। सरकार...
पंचायत-निकाय चुनाव में कांग्रेस नजर आ रही है लचर
अवैध रूप से बिना अनुमति के बने 3 विलाओ को किया सील 
पुष्य योग में हुआ प्रथम पूज्य गणपति का अभिषेक, फूल बंगला की सजी झांकी
कश्मीर के राजौरी में सेना शिविर पर आतंकवादियों ने किया हमला, एक जवान घायल
कश्मीर में अमरनाथ यात्रा बहाल, गुफा मंदिर में पूजा-अर्चना की दी अनुमति
दमदार अभिनय से दर्शकों के बीच खास पहचान बनायी दिलीप कुमार ने