एयरोड्राम अंडरपास में अब एक महीने तक रहेगा वन वे

अंडरपास के दोनों तरफ की नालियां व जाली की होगी मरम्मत

एयरोड्राम अंडरपास में अब एक महीने तक रहेगा वन वे

रास्ता बंद करने से एक तरफा निकल रहा ट्रैफिक।

कोटा। एरोड्राम चौराहा स्थित अंडरपास के एक तरफ की नाली व जाली सही करने का काम करने के दौरान रास्ता बंद करने से वन वे ट्रैफिक चल रहा है। एक तरफ का रास्ता बंद होने से सोमवार को दिनभर चौराहे पर ट्रैफिक बाधित रहने के साथ ही वाहन चालकों को एक तरफ से निकलने के दौरान समस्या का सामना करना पड़ा। दोनों तरफ की जाली व नाली सही करने से करीब एक माह तक इस अंडरपास से वन वे ट्रैफिक ही रहेगा। नगर विकास न्यास द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत करीब तीन साल पहले 50 करोड़ की लागत से एरोड्राम अंडरपास का निर्माण कराया गया है। जिससे चौराहे से ट्रैफिक बिना रूके ऊपर व नीचे से आसानी से निकल सके। लेकिन इस अंडरपास के ढलान में बनी नाली और उसकी जाली में बार-बार खराबी आने व उसके टूटने से हादसों का खतरा बना हुआ है। विशेष रूप से घोड़े वाले चौराहे से धानमंडी की तरफ जाने वाले रास्ते पर बार-बार जाली टूटने की समस्या अधिक रही है। हालांकि उसे समय-समय पर वेल्डिंग कर सही किया जा रहा है। लेकिन दिनभर अधिक व बड़े वाहनों के निकलने से वह वेल्डिंग टिक नहीं पा रही और हादसों का खतरा बना हुआ है। जाली टूटकर नाली में धंसने से उसमें कचरा फंसने से पानी जाम हो जाता है। जिससे वाहनों के निकलने पर गंदे पाने के छीटे लोगों पर पड़ते हैं।  ऐसे में अब कोटा विकास प्राधिकरण द्वारा अंडरपास की उन जालियों व नाली को सही करने का काम किया जा रहा है। इसकी शुरुआत घोड़े वाले चौराहे से धानमंडी वाली साइड से की गई है। दो दिन से घोड़ा चौराहा व धानमंडी के सामने बेरीकेडिंग लगाकर अंडरपास का रास्ता बंद किया हुआ है। बीच से जाली को सही करने का काम किया रहा है। अंडरपास का एक तरफ का रास्ता बंद होने से सभी वाहन धानमंडी से घोड़ा चौराहा की तरफ वाले रास्ते से आ-जा रहे हैं। जिससे सामान्य दिनों में तेज गति से निकलने वाले वाहन भी धीमी गति से निकल पा रहे हैं। वहीं घोड़ा चौराहे पर दिनभर सभी तरफ से आने वाले वाहनों के कारण कई बार ट्रैफिक जाम की समस्या हुई। साथ ही बड़े वाहनों के मुड़ने के कारण यातायात भी बाधित हुआ। 

एक तरफ लगेंगे 15 दिन
कोटा विकास प्राधिकरण के एक्सईएन शैलेन्द्र जैन ने बताया कि अंडरपास की जाली को बार-बार वेल्डिंग करवाने के बाद भी समस्या हो रही थी। जिससे हादसों का खतरा हो रहा था। उसे देखते हुए अंडरपास की जाली व नाली को सही करने का काम किया जा रहा है। जाली को आरसीसी से कवर किया जा रहा है। साथ ही उसे बीच से ऊंचा किया जा रहा है। जिससे वह स्पीड ब्रेकर का भी काम करेगा और स्थायी समाधान हो जाएगा। नाली की सफाई भी हो सकेगा। ऐसा अंडरपास के दोनों तरफ किया जाएगा। एक तरफ का काम पूरा होने में करीब 15 दिन का समय लगेगा। तीन दिन हो गए हैं करीब दस दिन और लगेंगे। एक तरफ का काम पूरा होने के बाद दूसरी तरफ का काम शुरू किया जाएगा। इसके सही होने से बरसात में भी पानी भरने की समस्या नहीं होगी।

Post Comment

Comment List

Latest News

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 11 हजार नामांकन पत्र दाखिल  महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 11 हजार नामांकन पत्र दाखिल 
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने बताया कि राज्य विधानसभा के 288 विधानसभा क्षेत्रों के लिए लगभग 11...
हेमसिंह शेखावत ने की यंग ब्रिगेड सेवादल के जिलाध्यक्षों की घोषणा 
शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, 426.85 अंक गिरा सेंसेक्स  
भजनलाल शर्मा ने मोदी से की मुलाकात, दीपवली की दी शुभकामनाएं
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में की एक युवक की हत्या
प्रदेश में एक नंवबर का अवकाश घोषित
उत्कल साहू ने दीपावली की दी शुभकामनाएं, प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध