
बिकवाली से शेयर बाजार में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट
बाजार ने पिछले लगातार दो दिन की तेजी गंवा दी
अमेरिकी केंद्रीय बैंक के ब्याज दरों में आधे प्रतिशत की बढ़ोतरी करने के संकेत से वैश्विक बाजार में आई गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार ने पिछले लगातार दो दिन की तेजी गंवा दी।
मुंबई। अमेरिकी केंद्रीय बैंक के ब्याज दरों में आधे प्रतिशत की बढ़ोतरी करने के संकेत से वैश्विक बाजार में आई गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार ने पिछले लगातार दो दिन की तेजी गंवा दी। सेंसेक्स और निफ्टी में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट रही। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 714.53 अंक का गोता लगाकर 57197.15 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 220.65 अंक टूटकर 17171.95 अंक पर आ गया।
छोटी और मझौली कंपनियों पर भी बिकवाली हावी रही। बीएसई का मिडकैप 0.71 प्रतिशत गिरकर 24,698.37 अंक और स्मॉलकैप 0.38 प्रतिशत उतरकर 29,247.98 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 3531 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 1957 में गिरावट जबकि 1450 में तेजी रही वहीं 124 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 42 कंपनियां लाल जबकि आठ हरे निशान पर रही।
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List