
किन्नरों ने बेटी की शादी में 51 हजार देकर निभाया सामाजिक सरोकार
बेटी की शादी में भात सहित सभी रस्में निभाई
चूरू के तारानगर क्षेत्र के किन्नरों ने एक अनूठी पहल करते हुए धर्म की बेटी की शादी में धार्मिक रस्मों को निभाते हुए 51 हजार रुपए नकद और सोने-चांदी के आभूषण देकर सामाजिक सरोकार निभाया है।
सादुलपुर। चूरू के तारानगर क्षेत्र के किन्नरों ने एक अनूठी पहल करते हुए धर्म की बेटी की शादी में धार्मिक रस्मों को निभाते हुए 51 हजार रुपए नकद और सोने-चांदी के आभूषण देकर सामाजिक सरोकार निभाया है। तारानगर महंत सुनीता किन्नर ने अपनी पूरी टीम के साथ नरसी भगत की तर्ज पर अपनी धर्म में बनाई बेटी की शादी में भात सहित सभी रस्में निभाई। सुनीता किन्नर ने तारानगर तहसील के गांव लूणास की सुमन प्रजापत को अपनी धर्म की बेटी बना रखा है।
महंत सुनीता द्वारा भरे गए मायरे में कीमती सामान और भात की रस्म अदायगी के लिए कपड़े सहित दूसरी वस्तुएं दी गई। परंपराओं के मुताबिक भाई बनकर महंत सुनीता किन्नर ने बहन को चुंदड़ी ओढ़ाई और भात की रस्म अदा की। महंत सुनीता किन्नर ने बताया कि शादी में 51 हजार नकद, 200 साड़ी व अन्य सामान दिया है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List