सहायक आचार्य परीक्षा का आयोजन 16 से 24 मई तक

सहायक आचार्य परीक्षा का आयोजन 16 से 24 मई तक

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक (कॉलेज शिक्षा विभाग) परीक्षा, 2023 के तहत 27 विभिन्न ऐच्छिक विषयों की परीक्षा का आयोजन 16 से 24 मई 2024 तक और 28 मई से दो जून 2024 तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जायेगा। 

अजमेर । राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक आचार्य पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक (कॉलेज शिक्षा विभाग) परीक्षा 2023 के तहत 27 विभिन्न ऐच्छिक विषयों की परीक्षा का आयोजन 16 से 24 मई 2024 तक और 28 मई से दो जून 2024 तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जायेगा। अजमेर मुख्यालय पर आयोग सचिव ने बताया कि परीक्षा प्रात: नौ से 12 बजे तक प्रश्न पत्र- प्रथम  एवं दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक प्रश्न पत्र- द्वितीय की परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। इस परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न-पत्र के लिये ओ.एम.आर. उत्तर पत्रक के पाँचवें विकल्प को भरने के लिये 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा।

आयोग सचिव ने बताया कि उक्त परीक्षा के प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर परीक्षा दिनांक से तीन दिन पूर्व जारी किये जायेंगे। इस अनुसार अभ्यर्थी यथाशीघ्र प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर लें। प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से आवेदन-पत्र क्रमांक एवं जन्म दिनांक प्रविष्ठ कर डाउनलोड किये जा सकेंगे। इसके अतिरिक्त एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से भी प्रवेश-पत्रों को डाउनलोड किया जा सकता है। परीक्षा के लिये आवंटित जिले की जानकारी परीक्षा दिनांक से सात दिवस पूर्व एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर प्राप्त की जा सकेगी।        

परीक्षा केन्द्र पर किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जायेगा। इसके पश्चात किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

Post Comment

Comment List

Latest News