ताला-चाबी ठीक करने वाले ने किया घर साफ, वारदात सीसीटीवी में कैद
खादी कॉलोनी निवासी लोकेश पारीक ने रिपोर्ट दी
आलमारी चैक की तो उसमें रखी दो सोने की चेन और सात हजार रुपए समेत अन्य सामान नहीं मिला।
जयपुर। सोडाला थाना इलाके में ताला-चाबी ठीक करने के बहाने दो सिकलीगर घर में घुसकर आलमारी की चाबी बनाते समय निगाह बचाकर ज्वैलरी, नकदी समेत अन्य कीमती सामान ले गए। पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी। थाना अधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि खादी कॉलोनी निवासी लोकेश पारीक ने रिपोर्ट दी कि कॉलोनी में ताला-चाबी ठीक करने वाला घूम रहा था। परिवादी की मां ने बंद पड़ी आलमारी की चाबी बनवाने के लिए घर के अंदर बुला लिया।
इस दौरान औजार मंगाने के बहाने उसने अपने साथी को बुला लिया। एक ने उसे बातों में उलझाकर रखा और दूसरे ने चाबी बनाकर आलमारी का लॉक खोलने बंद करने के बहाने गहने और नकदी लेकर दोनों वहां से चले गए। आलमारी चैक की तो उसमें रखी दो सोने की चेन और सात हजार रुपए समेत अन्य सामान नहीं मिला।
Comment List