होलाष्टक सात मार्च से, 13 तक मांगलिक कार्यों पर लगेगा विराम

14 मार्च से 13 अप्रैल तक रहेगा मलमास

होलाष्टक सात मार्च से, 13 तक मांगलिक कार्यों पर लगेगा विराम

अप्रैल से शुरू होंगे मांगलिक कार्य

जयपुर। इस बार 7 मार्च से होलाष्टक शुरू होगा। इस दौरान विवाह सहित अन्य मांगलिक कार्य नहीं होंगे। 13 मार्च को होलाष्टक समाप्त होगा तथा इस दिन होलिका दहन भी होगा। आमतौर पर होली के बाद विवाह और मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं, लेकिन इस वर्ष 14 मार्च को मलमास शुरू हो रहा है। मलमास के दौरान शुभ कार्यों पर रोक रहती है। इस वर्ष विवाह समेत मांगलिक कार्य 13 अप्रैल को मलमास खत्म होने के बाद ही शुरू होंगे।
ज्योतिषियों के अनुसार इस साल फरवरी से दिसंबर तक 42 विवाह मुहूर्त हैं। फाल्गुन में शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से होलाष्टक शुरू होता है और पूर्णिमा यानी होलिका दहन तक रहता है। इस समय विवाह, मुंडन, नामकरण, गृह प्रवेश जैसे शुभ कार्य करने पर रोक रहती है। इस अवधि में सभी ग्रह उग्र स्थिति में रहते हैं। इस कारण वातावरण में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ जाता है, इसीलिए शुभ कार्यों पर रोक रहती है।

  1. किस महीने विवाह के कब-कब मुहूर्त 
    मार्च: 7 मार्च से होलाष्टक दोष और मीन मलमास शुरू हो जाएगा। इस कारण 14 मार्च तक कोई मुहूर्त नहीं है।
    अप्रैल: 14 अप्रैल से विवाह शुरू होंगे। अप्रैल में 14, 16, 18, 19, 20, 25, 29, 30 तिथि को विवाह मुहूर्त हैं।
    मई: मई में 5, 6, 7, 8, 13, 17, 28 मई को शुभ मुहूर्त हैं। इन दिनों में शुभ विवाह हो सकते हैं। 
    जून: 1, 2, 4, 7, 8, 9, 10 जून को विवाह होंगे। 11 जून से गुरु अस्त होने से विवाह नहीं होंगे।

देवशयन दोष: इस वर्ष 6 जुलाई से देव शयन दोष लग जाएगा। इसके बाद विवाह 21 नवंबर तक नहीं होंगे।
 नवंबर: देवउठनी एकादशी के बाद 22 नवंबर से फिर विवाह मुहूर्त शुरू होंगे। नवंबर माह में 22, 23, 25, 30 तारीख को विवाह के मुहूर्त हैं।
 दिसंबर: दिसंबर माह में दो दिन 4 और 11 दिसंबर को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं।

अबूझ मुहूर्त: साल के कुछ दिन अत्यंत शुभ माने जाते हैं और इन दिनों को विवाह के लिए मुहूर्त की जरूरत नहीं होती है। इस वर्ष 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया, 5 मई को जानकी नवमी, 12 मई को पीपल पूर्णिमा, 5 जून को गंगा दशमी, 4 जुलाई को भड़ल्या नवमी, 6 जुलाई को देवशयन एकादशी और 2 नवंबर को अबूझ मुहूर्त होने से विवाह हो सकेंगे।

Tags:  

Post Comment

Comment List

Latest News

ग्राम सभा बैठकों के मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार को घेरा : नेता प्रतिपक्ष के पूरक प्रश्न पर जवाब देने में अटके पंचायतीराज मंत्री, कहा- मैं देखकर आपको बता दूंगा ग्राम सभा बैठकों के मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार को घेरा : नेता प्रतिपक्ष के पूरक प्रश्न पर जवाब देने में अटके पंचायतीराज मंत्री, कहा- मैं देखकर आपको बता दूंगा
प्रदेश में ग्राम सभा आयोजनों को लेकर विपक्ष ने विधानसभा में सरकार को घेरा।
खंखा हैड पर पानी मापने पर आता है 350 से 550 क्यूसेक तक अन्तर, गंगनहर पर पानी का माप बालेवाला हैड पर किया जाना निर्धारित
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने ‘द लास्ट फाइव इयर्स’ ब्रॉडवे की शुरुआत से पहले की थिएटर यात्रा 
स्पीकर ने सरकार को दिए निर्देश : किसी महापुरुष की मूर्ति नहीं हो खंडित, विधानसभा में दीनदयाल ने उठाया मामला; मंत्री ने दिए कई तर्क
सॉफ्टवेयर अपडेट से हुई गड़बड़, पोस मशीन नहीं पहचान रही फिंगर
उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से हिमस्खलन : 57 मजदूरों के दबने की सूचना, मजदूरों को निकालने के लिए एजेन्सियों ने चलाया अभियान; सम्पर्क कटा
जनता का धन चढ़ा कचरे की भेंट, लाखों के आधुनिक कचरा पात्र हुए कचरा