चैंपियन्स ट्रॉफी : पहला मुकाबला 20 को बांग्लादेश से, रोहित-विराट समेत भारत का पहला बैच दुबई रवाना
कोच गौतम गंभीर और मोर्ने मोर्केल साथ नजर आए
पाकिस्तान और यूएई में 19 फरवरी से आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम का पहला जत्था शनिवार को मुम्बई के छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट से दुबई के लिए रवाना हो गया
नई दिल्ली। पाकिस्तान और यूएई में 19 फरवरी से आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम का पहला जत्था शनिवार को मुम्बई के छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट से दुबई के लिए रवाना हो गया। इसमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल और वाशिंगटन सुन्दर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। कप्तान रोहित शर्मा को छोड़ अन्य खिलाड़ी टीम बस से एयरपोर्ट पहुंचे। विराट कोहली, टीम के चीफ कोच गौतम गंभीर और मोर्ने मोर्केल साथ नजर आए। विराट ने इस दौरान अपने कुछ प्रशंसकों को ऑटोग्राफ भी दिए।
भारतीय टीम ने इस बार वार्म-अप मैचों से बाहर रहने का फैसला किया है। टीम इसके बजाय इंटरनल ट्रेनिंग सैशन पर फोकस करेगी। भारतीय टीम का लक्ष्य इंग्लैंड के खिलाफ हालिया सफलता को आगे बढ़ाना है। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों ने भी चैंपियन्स ट्रॉफी से पहले अपनी फॉर्म हासिल कर ली है, जो भारत के लिए महत्वपूर्ण रहेगा।
बांग्लादेश से होगा पहला मुकाबला
चैंपियन्स ट्रॉफी में भारतीय टीम अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। दोनों टीमें 20 फरवरी को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। इसके बाद 23 फरवरी को भारत का मुकाबला चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा। टीम इंडिया अपना आखिरी ग्रुप स्टेज का मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैैंड के खिलाफ खेलेगी।
चैंपियन्स ट्रॉफी की भारतीय टीम अपनी कार से एयरपोर्ट पहुंचे
कप्तान रोहित शर्मा टीम बस की बजाय अपनी निजी कार से एयरपोर्ट पहुंचे। रोहित ने जैसे ही एयरपोर्ट में एंट्री ली, मीडिया कर्मियों ने उनसे फोटो के लिए आग्रह किया लेकिन रोहित सिर्फ हाथ हिलाकर एयरपोर्ट के अन्दर चले गए। हार्दिक पांड्या भी अपनी कार से एयरपोर्ट पहुंचे। हार्दिक ने भी अपने फैंस को ऑटोग्राफ दिए।
Comment List