नवाज शरीफ से मिलकर पक्की हुई बिलावल भुट्टो की कुर्सी, बनेंगे पाकिस्तान के नए विदेश मंत्री

बिलावल उस समय मौजूद थे जब प्रारंभिक संघीय कैबिनेट सदस्यों ने शपथ ली थी, हालांकि, उस दौरान उन्होंने शपथ नहीं ली थी।

नवाज शरीफ से मिलकर पक्की हुई बिलावल भुट्टो की कुर्सी, बनेंगे पाकिस्तान के नए विदेश मंत्री

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी एक या दो दिन में देश के नए विदेश मंत्री के रूप में शपथ लेंगे।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी एक या दो दिन में देश के नए विदेश मंत्री के रूप में शपथ लेंगे। यह जानकारी एक शीर्ष अधिकारी ने दी। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, बिलावल उस समय मौजूद थे जब प्रारंभिक संघीय कैबिनेट सदस्यों ने शपथ ली थी, हालांकि, उस दौरान उन्होंने शपथ नहीं ली थी। लेकिन सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा था कि पीपीपी अध्यक्ष पाकिस्तान लौटने के बाद शपथ लेंगे। लंदन में पत्रकारों से बातचीत में पीपीपी नेता कमर जमां कैरा ने कहा कि राजनीतिक मामलों पर विचारों को साझा करने के लिए पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ के साथ दो बैठकें करने के बाद बिलावल पाकिस्तान के लिए रवाना हो गए हैं। संयुक्त बयान में कहा गया है कि बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने सहमति व्यक्त की कि जब भी वे एक साथ काम करते हैं तो उन्होंने बहुत कुछ हासिल किया है।

लंदन में इलाज करवा रहे हैं नवाज शरीफ
यह तय किया गया था कि इतिहास में एक देश के पुनर्निर्माण के लिए मिलकर काम करने की अनिवार्यता गंभीरता से करने की आवश्यकता है। इस बैठक में सभी लोकतांत्रिक ताकतों की सहमति से भविष्य के लिए व्यापक रोडमैप और लोकतंत्र के चार्टर पर छोड़े गए अधूरे काम पर भी चर्चा की गई। बता दें कि नवाज शरीफ इलाज कराने के लिए लंदन गए हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News