भरतपुर में एसीबी की गिरफ्त में आया घूसखोर, FCI अधिकारी 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप

भरतपुर में एसीबी की गिरफ्त में आया घूसखोर, FCI अधिकारी 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप

एसीबी ने भरतपुर में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के आगार के सहायक (श्रेणी प्रथम) और गुण नियंत्रण प्रबंधक को गुरुवार को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी ने रिश्वत की राशि में से 20 हजार रुपए अपने साथी गुण नियंत्रण प्रबंधक मुन्नूलाल मौर्य को दे दिए, इस पर उसे भी मामले में लिप्त मानते हुए गिरफ्तार किया गया है।

भरतपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने भरतपुर में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के आगार के सहायक (श्रेणी प्रथम) और गुण नियंत्रण प्रबंधक को गुरुवार को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि परिवादी ने ब्यूरो की भरतपुर इकाई में शिकायत की कि उसकी फर्म ने एफसीआई के भरतपुर आगार के रूपवास अनाज मंडी से 91 हजार कट्टे परिवहन करवाए थे, जिसकी जमा रसीद देने की एवज में एफसीआई के भरतपुर आगार में सहायक श्रेणी प्रथम विनोद कुमार कश्यप उससे 1 रुपए प्रति कट्टे के कमीशन के रूप मे एक लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा है।

उन्होंने बताया कि ब्यूरो की भरतपुर इकाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कराया गया तो उसमे रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि हो गई। इस पर ब्यूरो के दल ने ट्रैप जाल बिछाते हुए विनोद कुमार को परिवादी से 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते दबोच लिया। उक्त राशि में से विनोद कुमार ने 20 हजार रुपए अपने साथी गुण नियंत्रण प्रबंधक मुन्नूलाल मौर्य को दे दिए, इस पर उसे भी इस मामले में लिप्त मानते हुए गिरफ्तार कर लिया।

Post Comment

Comment List

Latest News

आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील
शीर्ष अदालत ने स्पष्ट किया कि उन्हें नियमित रूप से निचली अदालत में उपस्थित होना चाहिए।
राज्य में कमजोर होती कानून-व्यवस्था का नमूना है दलित युवक की हत्या, प्रकरण में अविलम्ब कार्रवाई करे सरकार : गहलोत
चुनाव के समय नियुक्ति वाले पदाधिकारियों को फील्ड में उतारेगी कांग्रेस
पुलिस हिरासत से 2 आरोपियों के भागने का मामला : एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
लोकसभा में रेल संशोधन विधेयक पारित, अश्विनी वैष्णव बोले, अधिकारियों को ज्यादा शक्ति देने लिए बनाया कानून
फिनग्रोथ को-ऑपरेटिव बैंक की 27वीं शाखा का शुभारम्भ
समस्या: नलों में कब आएगा पानी ? इसकी कोई गारंटी नहीं