नए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की लॉंचिंग पर रोक.... जाने कारण

दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की घटनाओं के बाद सड़क परिवहन मंत्रालय गंभीर

 नए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की लॉंचिंग पर रोक.... जाने कारण

मंत्रालय के इस एहतियाती कदम से नए दो-पहिया EV के बाजार में आने में देरी होगी।

 दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की घटनाओं के बाद सड़क परिवहन मंत्रालय गंभीर नजर आ रहा है। सड़क परिवहन मंत्रालय ने पूरे मामले में गंभीरता दिखाते हुए  नये दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों को बाजार में उतारने पर रोक लगा दी है। मंत्रालय के अनुसार जब तक आग लगने की इन घटनाओं की जांच नहीं हो जाती है, तब तक वाहन निर्माता कोई भी नया इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन लॉंच नहीं किया जाएगा। सभी दोपहिया EV निर्माताओं को वाहनों के पूरे बैच को स्वेच्छा से वापस बुलाने के लिए कहा गया है, अगर उस बैच में से किसी एक भी वाहन से आग की घटना की सूचना आई हो। मंत्रालय के मुताबिक, बहुत से इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माताओं ने इस पर काम करना पहले ही शुरु कर दिया है। मंत्रालय के इस एहतियाती कदम से नए दो-पहिया EV के बाजार में आने में देरी होगी।

गौरतलब है कि देश के कई हिस्सों में इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की घटनाएं हुई हैं। यह सूचना सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की घटनाओं पर हो रही बैठक में दी गई।  मंत्रालय के अधिकारी ने कहा "EV निर्माताओं को भी मौखिक रूप से नए वाहनों को लॉन्च करने से मना कर दिया गया है, जब तक कि आग के कारणों के बारे में स्पष्टता से पता नहीं लगता है और उन्हें रोकने के लिए आवश्यक कदम नहीं लिए जाते हैं।"

अधिकारी ने कहा "जिन EV निर्माताओं के दोपहिया वाहनों में आग लगने की घटना नहीं हुई है, उन्हें भी अपने बेचे गए वाहनों पर ऐहतियात बरतने और घटनाओं पर नजर बनाए रखते हुए जरुरी बदलाव करने के लिए आगाह किया गया है।" सड़क परिवहन मंत्रालय ने सभी EV निर्माताओं से उपभोक्ताओं को चार्जिंग सेफ्टी और आग की घटनाओं को रोकने के तरीकों के बारे में शिक्षित करने के लिए भी कहा है।

Post Comment

Comment List

Latest News

सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप
कांग्रेस ने आरक्षण कोटा पिछड़े वर्गों और दलितों से मुसलमानों को स्थानांतरित कर दिया है, एक झूठ है। उन्होंने प्रधानमंत्री...
लोकसभा चुनाव की राजस्थान में भजनलाल शर्मा ने संभाली कमान, किए धुआंधार दौरे 
रोड़वेज अधिकारियों को अब समय से पहुंचना होगा कार्यालय, लगाई बायोमेट्रिक मशीन
अखिलेश ने कन्नौज से भरा पर्चा, चुनावी जंग हुई दिलचस्प
एक समाज के प्रत्याशियों वाली सीटों पर अन्य बाहुल्य जातियों के भरोसे मिलेगी जीत
बाल वाहिनी अब होंगी और अधिक सुरक्षित
पुलिया का काम सात माह से अटका पड़ा, बढ़ी दिक्कतें