असर खबर का - केडीए ने किया चम्बल पुलिया पर पेचवर्क

बरसात में गड्ढे होने से हादसों का बढ़ गया था खतरा

असर खबर का - केडीए ने किया चम्बल पुलिया पर पेचवर्क

नवज्योति में समाचार प्रकाशित होने के बाद केडीए के अधिकारी हरकत में आए।

कोटा। कोटा विकास प्राधिकण की ओर से शनिवार को नयापुरा स्थित चम्बल की बड़ी नई पुलिया पर पेचवर्क कर गड्ढ़ों को भरा गया है। जिससे गड्ढ़ों के कारण बरसात में हादसों को रोका जा सकेगा। चम्बल नदी पर बनी नई पुलिया जो कुन्हाड़ी से नयापुरा की तरफ आने वाली है। उस पर बरसात के दौरान बड़े-बड़े गड्ढ़े हो गए थे। गड्ढ़े भी इतने अधिक व गहरे थे कि उनसे बचकर निकलना वाहन चालकों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था। साथ ही हादसे होने का खतरा बना हुआ था।  उसे देखते हुए कोटा विकास प्राधिकरण की ओर से शनिवार को कुन्हाड़ी से नयापुरा की तरफ तक पूरी पुलिया पर पेचवर्क कर गड्ढ़े भरे गए। केडीए के एक्सईएन भूपेन्द्र बंशीवाल ने बताया कि बरसात में डामर का प्लांट बंद रहता है। ऐसे में नई तकनीक कोल्ड प्रीमिक्स से पेचवर्क कराया गया है। जिससे गड्ढ़ों में मसाला भरकर उसे दुरमुठ से सैट कर दिया। उसके बाद अब उस पर से वाहनों के निकलने पर वह पूरी तरह से सैट हो जाएगा। बरसात होने पर अब वह कोल्ड प्रीमिक्स का मसाला नहीं निकलेगा। उन्होंने बताया कि सुबह से शाम तक काम चला। उसके बाद बरसात आने से काम रोकना पड़ा। जिससे अभी भी कुछ गड्ढ़े रह गए हैं। जिन्हें रविवार को सही कर दिया जाएगा। 

नवज्योति ने किया था प्रकाशित
गौरतलब है कि चम्बल की नई पुलिया पर हो रहे गड्ढ़े और उनसे हादसों के खतरे का मामला दैनिक नवज्योति ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। समाचार पत्र में 18 अगस्त को पेज 6 पर ‘चम्बल पुलिजा-पग-पग पर मौत का सामना’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। उस समाचार के प्रकाशित होने के बाद केडीए के अधिकारी हरकत में आए। उसके बाद शनिवार को केडीए अधिकारियों ने उन गड्ढ़ों को पेचवर्क कर भर दिया। केडीए एक्सईएन बंशीवाल का कहना है कि अभी तो यह पेचवर्क किया है। बरसात के बाद डामर प्लांट शुरू होने के बाद इस पूरी पुलिया पर डामर की नई परत चढ़ाई जाएगी। उन्होंने बताया कि नई पुलिया केडीए के अधीन है। जबकि नयापुरा से कुन्हाड़ी की तरफ जाने वाली पुरानी पुलिया सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीन है।  

Post Comment

Comment List

Latest News

Jaipur Gold & Silver Price : चांदी 2900 रुपए और सोना 1100 रुपए महंगा Jaipur Gold & Silver Price : चांदी 2900 रुपए और सोना 1100 रुपए महंगा
लगातार तेजी पर सवार सोना और चांदी शुक्रवार को फिर नई ऊंचाई पर पहुंचे। जयपुर सर्राफा बाजार में चांदी 2900...
वीटी रोड़ स्थित वीर तेजाजी महाराज मंदिर में भरा तेजा दशमी पर मेला
हेरिटेज निगम जल्द करेगा बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों का पेचवर्क कार्य 
नियमों के उल्लंघन और प्रोजेक्ट में देरी पर फर्म का ठेका निरस्त, दो निविदाएं नॉन-रेस्पॉन्सिव घोषित करते हुए अनुबंध निरस्त
कांग्रेस का आरोप- वित्त मंत्री ने जीएसटी संबंधित परेशानी बताने पर अन्नपूर्णा स्वीट्स के मालिक से मंगवाई माफी
केजरीवाल 103 दिन बाद जेल से बाहर आए, सुप्रीम कोर्ट ने सशर्त दी थी जमानत
पूर्वी राजस्थान में बाढ़ के हालात, आज से राहत के आसार