ऑटम फेयर में उद्यमियों ने हैंडीक्राफ्ट उत्पाद किए प्रदर्शित
उत्पादों की आकर्षक प्रस्तुति दी है
उद्योग राज्यमंत्री केके बिश्नोई, ईपीसीएच के चेयरमैन दिलीप बैद, विकास आयुक्त हस्तशिल्प, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार की अमृतराज ने भी अवलोकन किया और उनके उत्पादों की सराहना की।
जयपुर। एक्सपोर्ट प्रोमोशन कौंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट द्वारा आयोजित दिल्ली ऑटम फेयर 2024 में जयपुर के कई उद्यमियों ने भाग लिया है। इस विश्व स्तरीय प्रदर्शनी में लगभग 3000 हैंडीक्राफ्ट उत्पादकों द्वारा विविध उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं। प्रदर्शनी में जयपुर की सत्यम टेक मेक इंडिया की महिला उद्यमी कनिका खुराना ने सांगानेर प्रिंट के साथ विशेष थीम पर आधारित टैक्सटाइल उत्पादों की आकर्षक प्रस्तुति दी है। उनके स्टॉल पर राजस्थान के उद्योग राज्यमंत्री केके बिश्नोई, ईपीसीएच के चेयरमैन दिलीप बैद, विकास आयुक्त हस्तशिल्प, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार की अमृतराज ने भी अवलोकन किया और उनके उत्पादों की सराहना की।
कनिका खुराना द्वारा निर्मित "रीवर कर्टन", जो छत से लटकने वाले विशेष प्रकार के पर्दे हैं, इस प्रदर्शनी का नया और अनूठा वस्त्र उत्पाद है। यह प्रदर्शनी 20 अक्टूबर तक जारी रहेगी।
Comment List