पाकिस्तान में रेलवे स्टेशन पर विस्फोट, 21 लोगों की मौत
उस समय काफी यात्री मौजूद थे
लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने कहा कि हम क्वेटा रेलवे स्टेशन पर हुए फिदायीन हमले की जिम्मेदारी लेते हैं।
क्वेटा। पाकिस्तान में सुबह क्वेटा रेलवे स्टेशन पर हुए शक्तिशाली विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 21 हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक सुबह 9 बजे यात्री जब प्लेटफॉर्म पर खड़े थे, तभी एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ। पुलिस ने पुष्टि की कि विस्फोट स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर हुआ, जहां उस समय काफी यात्री मौजूद थे।
बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने कहा कि हम क्वेटा रेलवे स्टेशन पर हुए फिदायीन हमले की जिम्मेदारी लेते हैं। रिपोर्ट के अनुसार बचाव और कानून प्रवर्तन टीमों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पूरे इलाके को घेर लिया और घायलों तथा मृतकों को अस्पताल पहुंचाया।
Comment List