मध्य प्रदेश में मकान में भीषण विस्फोट, मलबे में दबने से 2 महिलाओं की मौत
मलबे को हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर रात में ही शुरू किया
घायलों में से 5 को जिला अस्पताल से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया है।
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में एक मकान में हुए भीषण विस्फोट में 2 महिलाओं की मलबे में दबने से मौत हो गई। वहीं लगभग आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दरमियानी रात हुए इस भीषण हादसे के बाद मकान के मलबे में 2 लोगों के दबे होने की आशंका बताई जा रही है। घायलों में से 5 को जिला अस्पताल से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया है।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सी बी प्रसाद ने बताया कि स्थानीय राठौड़ कॉलोनी में मुंशी राठौर के मकान में अचानक आधी रात में विस्फोट हो गया, जिससे आसपास के करीब चार से 5 मकान धराशाई हो गए। धमाके की आवाज दूर दूर तक सुनाई दी, जिससे लोग दहशत में आ गए। सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जेसीबी मशीन की मदद से रेस्क्यू कर मकान के मलबे को हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर रात में ही शुरू किया गया।
उन्होंने बताया कि मलबे से दो महिलाओं के शव निकाल लिए गए हैं, जबकि अभी भी दो महिलाओं के दबे होने की आशंका है। विस्फोट में घायल आधा दर्जन लोगों में से पांच को ग्वालियर रेफर किया है। उन्होंने कहा कि विस्फोट के कारणों की अभी जांच की जा रही है। निवासियों का दावा है कि विस्फोट मकान में रखे बारूद से हुआ है क्योंकि विस्फोट के बाद बारूद की गंध फैली हुई थी।
Comment List