मध्य प्रदेश में मकान में भीषण विस्फोट, मलबे में दबने से 2 महिलाओं की मौत

मलबे को हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर रात में ही शुरू किया

मध्य प्रदेश में मकान में भीषण विस्फोट, मलबे में दबने से 2 महिलाओं की मौत

घायलों में से 5 को जिला अस्पताल से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया है।

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में एक मकान में हुए भीषण विस्फोट में 2 महिलाओं की मलबे में दबने से मौत हो गई। वहीं लगभग आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दरमियानी रात हुए इस भीषण हादसे के बाद मकान के मलबे में 2 लोगों के दबे होने की आशंका बताई जा रही है। घायलों में से 5 को जिला अस्पताल से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया है।

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सी बी प्रसाद ने बताया कि स्थानीय राठौड़ कॉलोनी में मुंशी राठौर के मकान में अचानक आधी रात में विस्फोट हो गया, जिससे आसपास के करीब चार से 5 मकान धराशाई हो गए। धमाके की आवाज दूर दूर तक सुनाई दी, जिससे लोग दहशत में आ गए। सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जेसीबी मशीन की मदद से रेस्क्यू कर मकान के मलबे को हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर रात में ही शुरू किया गया।

उन्होंने बताया कि मलबे से दो महिलाओं के शव निकाल लिए गए हैं, जबकि अभी भी दो महिलाओं के दबे होने की आशंका है। विस्फोट में घायल आधा दर्जन लोगों में से पांच को ग्वालियर रेफर किया है। उन्होंने कहा कि विस्फोट के कारणों की अभी जांच की जा रही है। निवासियों का दावा है कि विस्फोट मकान में रखे बारूद से हुआ है क्योंकि विस्फोट के बाद बारूद की गंध फैली हुई थी। 

Tags: explosion

Post Comment

Comment List

Latest News

 बहुसंख्यकों को न्याय देने के लिए जाति जनगणना आवश्यक, इसके लिए जारी रहेगा कांग्रेस का संघर्ष : राहुल गांधी बहुसंख्यकों को न्याय देने के लिए जाति जनगणना आवश्यक, इसके लिए जारी रहेगा कांग्रेस का संघर्ष : राहुल गांधी
जाति जनगणना कराने के लिए कांग्रेस संघर्ष करेगी और यह काम होकर रहेगा। कांग्रेस ने पूरे देश में लगभग 3.50...
पुलिस की कार्रवाई, अवैध पिस्टल के साथ आरोपी गिरफ्तार
कोटा यूआईटी पटवारी 3 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
चेन स्नेचिंग का पदार्फाश, मुख्य सरगना गिरफ्तार
प्रदेश में दौसा और चौरासी विधानसभा सीट पर भाजपा की हार, रिपोर्ट भेजी जाएगी दिल्ली 
चुनाव आयोग ने की राज्यसभा की 6 सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा, 20 दिसंबर को होगा मतदान
संविधान के निहित मूल्य के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही कांग्रेस : तिवाड़ी