फर्स्ट टाइम वोटर भी चुनाव के परिणामों पर डालेगा असर

युवाओं को सिर्फ ठगने का काम किया है

सत्तारूढ़ भाजपा युवाओं के लिए की गई घोषणाओं का जोर शोर से प्रचार कर रही है, जबकि कांग्रेस मुद्दा बना रही है कि डबल इंजन की सरकारों ने युवाओं को सिर्फ ठगने का काम किया है।

जयपुर। प्रदेश की जिन 7 विधानसभा क्षेत्रों के उप चुनावों में जातिवाद और क्षेत्रवाद हावी है, उसके साथ ही पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं का मिजाज भी चुनाव परिणामों पर असर दिखाए बिना नहीं रहेगा। इन मतदाताओं की संख्या 42 हजार 660 है। इनमें 17 हजार 836 युवतियां है। दोनों प्रमुख दलों की नजरें भी इन युवा मतदाताओं पर टिकी है और उनको प्रभावित करने की जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं। सत्तारूढ़ भाजपा युवाओं के लिए की गई घोषणाओं का जोर शोर से प्रचार कर रही है, जबकि कांग्रेस मुद्दा बना रही है कि डबल इंजन की सरकारों ने युवाओं को सिर्फ ठगने का काम किया है।

आंकड़ों अनुसार झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र में पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं की संख्या पांच हजार 236 है। इनमें दो हजार 91 युवतियां है।  इसी प्रकार रामगढ़ में इनकी संख्या चार हजार 733 है। इनमें तीन हजार 147 युवक है। दौसा में पांच हजार 824 युवा मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। इनमें युवतियों की संख्या दो हजार 558 है। इसी तरह देवली-उनियारा में सात हजार 736 युवा मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। इनमें चार हजार 310 युवक है। खींवसर में विधानसभा में भी छह हजार 175 युवा मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। इनमें दो हजार 222 युवतियां है। इसी तरह सलूंबर में छह हजार 401 युवा मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। इनमें दो हजार 986 युवतियां है। चौरासी विधानसभा में तीन हजार 588 युवक और दो हजार 967 युवतियां पहली बार मतदान करेंगी। इन सातों विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 19 लाख 37 हजार 485 है। इनमें नौ लाख 32 हजार 742 महिलाएं है। 

 

Tags: election

Post Comment

Comment List

Latest News

उपचुनाव परिणामों से कांग्रेस की सियासत में बदलाव के संकेत, सचिन पायलट का बढ़ सकता है कद उपचुनाव परिणामों से कांग्रेस की सियासत में बदलाव के संकेत, सचिन पायलट का बढ़ सकता है कद
पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा के कद पर भी इन परिणामों का असर नजर आएगा। झुंझुनूं सीट शेखावाटी क्षेत्र की सीटों...
राजस्थान उपचुनाव में भजनलाल शर्मा का चला जादू, भाजपा के लिए महत्वपूर्ण साबित हुए परिणाम 
वायनाड में चली कांग्रेस की आंधी, संसद पहुंचने पर बोलीं प्रियंका गांधी - मैं आपकी आवाज बनने के लिए उत्सुक हूं
उपचुनाव में भाजपा ने जीती अधिक सीटें जीती, फिर भी हारी सरकार : डोटासरा
झारखंड विधानसभा चुनाव : हेमंत सोरेन की झामुमो का दोबारा सत्ता में आना तय, बनाई बढ़त
चौरासी विधानसभा उपचुनाव में बीएपी ने दर्ज की जीत
खींवसर उपचुनाव में भाजपा के रेवंतराम डांगा 14 हजार वोटों से जीते, हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका को दी शिकस्त