राजस्थान विधानसभा उपुचनाव : 7 सीटों पर सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ रहा मतदान

अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे

राजस्थान विधानसभा उपुचनाव : 7 सीटों पर सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ रहा मतदान

सुबह मतदान केन्द्रों पर मतदान शुरु होने से पहले ही मतदाताओं का आना शुरु हो गया और मतदान शुरु होते ही लाइने लगनी शुरु हो गई।

जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा क्षेत्र झुंझुनूं, रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, चौरासी, खींवसर एवं सलूंबर के उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरु हुआ, जो शाम 6 बजे तक चला। मतदान के प्रति लोगों में खासा उत्साह नजर आया।

विधानसभा क्षेत्रवार मतदान प्रतिशत
रामगढ़  : 45.40
खींवसर : 42.74
चौरासी :  40.95
सलूम्बर : 40.03
झुंझनू   : 35.71
देवली-उनियारा : 37.7
दौसा    : 32.17

एक बजे तक करीब 40 प्रतिशत मतदान

मतदान केन्द्रों पर पहले दो घंटे में 10.51 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने वोट डाले और मतदान के चार घंटे में यह मतदान 24.83 प्रतिशत पहुंचा और इसके दो घंटे बाद दोपहर एक बजे तक मतदान 39.35 प्रतिशत पहुंच गया। इन छह घंटों में सर्वाधिक मतदान 45.40 प्रतिशत रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में दर्ज किया गया, जबकि खींवसर में 42.74, चौरासी में 40.95, सलूंबर में 40.03, देवली-उनियारा में 37.78  झुंझुनूं में 35.71 एवं दौसा में विधानसभा क्षेत्र में 32.17 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया।        

Read More शाही ट्रेन: 4 दिसम्बर का फेरा भी कैंसिल होने की सूचना

11 बजे तक करीब 25 प्रतिशत मतदान
विधानसभा की 7 सीटों पर 11 बजे तक लगभग 25 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया। मतदान केन्द्रों पर पहले दो घंटे में 10.51 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने वोट डाले और मतदान के 4 घंटे में यह मतदान 24.83 प्रतिशत पहुंच गया। इन चार घंटों में सर्वाधिक मतदान 28.97 प्रतिशत रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में दर्ज किया गया, जबकि खींवसर में 26.67, दौसा में 26.43, चौरासी में 26.42, सलूंबर में 25.26, झुंझुनूं में 23.12 एवं देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में 22.69 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया।        

Read More सर्दियों में बिजली कटौती से बनी पानी की किल्लत

निर्वाचन विभाग के अनुसार मतदान सुबह 7 बजे शांतिपूर्वक शुरु हुआ और कुछ स्थानों पर ईवीएम में मामूली गड़बड़ी या थोड़ा समय लगने की सूचनाओं को छोड़कर कहीं से कोई अप्रिय सूचना प्राप्त नहीं हुई हैं। इसके अलावा देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के समरावता गांव में मतदाताओं के मतदान के लिए आगे नहीं आने की सूचना आ रही हैं, जहां ग्रामीण गांव को उपखंड से जोड़ने की मांग कर रहे हैं।    

Read More यौन उत्पीडऩ अधिनियम के क्रियान्वयन को मजबूत बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का निर्देश

सुबह मतदान केन्द्रों पर मतदान शुरु होने से पहले ही मतदाताओं का आना शुरु हो गया और मतदान शुरु होते ही लाइने लगनी शुरु हो गई। इन सात विधानसभा क्षेत्रों में स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुरक्षित, बिना भय एवं प्रलोभन के मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतदाता शाम 6 बजे तक अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे।

उपचुनाव में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), विपक्षी दल कांग्रेस एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) तथा अन्य कुछ दलों के प्रत्याशियों एवं निर्दलीय सहित 69 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं और इसमें 19 लाख 37 हजार 485 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे।  उपचुनाव में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा, सांसद हनुमान बेनीवाल, बृजेन्द्र सिंह ओला सहित प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं की राजनीतिक एवं चुनावी प्रतिष्ठा दांव पर हैं। 

Tags: election

Post Comment

Comment List

Latest News

सुमित गोदारा ने ली खाद्य विभाग की बैठक, अधिकारियों को योजना लाभार्थियों के अपडेशन के दिए निर्देश  सुमित गोदारा ने ली खाद्य विभाग की बैठक, अधिकारियों को योजना लाभार्थियों के अपडेशन के दिए निर्देश 
खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने सचिवालय में खाद्य विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली
हर अधिकारी को एक घंटे आमजन की करनी होगी सुनवाई, सुधांश पंत ने दिए आदेश 
संजय बाजार पर अवैध हटवाड़े के विरोध में व्यापारी देंगे 12 दिसंबर को धरना
यौन उत्पीडऩ अधिनियम के क्रियान्वयन को मजबूत बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का निर्देश
प्रसारण निगम के 6 ग्रिड सब-स्टेशन उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत
ताजमहल को फिर दी बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
संभल में भाईचारे को मारी गोली, हिंसा के लिए भाजपा जिम्मेदार : अखिलेश