शाही ट्रेन: 4 दिसम्बर का फेरा भी कैंसिल होने की सूचना
पर्यटकों की कमी, दस में से पांच फेरे रद्द
ट्रेन की इस सीजन की शुरुआत 25 सितम्बर को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से हुई थी।
जयपुर। शाही सफर का आनन्द लेने के लिए देशी और विदेशी पर्यटक प्रदेश की शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स में सफर करते हैं। इस बीच पर्यटकों का इस ट्रेन के प्रति मोह भंग होता दिख रहा है। ट्रेन की इस सीजन की शुरुआत 25 सितम्बर को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से हुई थी। तब से लेकर 27 नवम्बर तक ट्रेन के 10 फेरे चलने थे, लेकिन पर्यटकों की कमी के चलते इनमें से 5 रद्द करने पड़े। शाही ट्रेन का 4 दिसम्बर का फेरा भी रद्द बताया जा रहा है।
ट्रेन के ये फेरे हुए रद्द
जानकारी के अनुसार शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स के अब तक के रद्द हुए फेरों में 9 अक्टूबर, 30 अक्टूबर, 13 नवम्बर, 20 नवम्बर और 27 नवम्बर का फेरा शामिल है। इसके अतिरिक्त 4 दिसम्बर का फेरा भी रद्द ही बताया जा रहा है। जिम्मेदारों का कहना है कि ट्रेन में कुछ रिपेयरिंग कार्य करवाया जा रहा था। इसलिए ट्रेन चल नहीं पाई।
फिलहाल काम जारी
अभी ट्रेन में कुछ कार्य करवाया जा रहा है। अब ट्रेन 11 दिसम्बर को संचालित होगी।
-भगत सिंह लोहागढ़, मैनेजिंग डायरेक्टर, ओएण्डएम
Comment List