उपचुनाव में भाजपा ने जीती अधिक सीटें जीती, फिर भी हारी सरकार : डोटासरा

हार के कारणों पर हमें मंथन करने की जरूरत है

उपचुनाव में भाजपा ने जीती अधिक सीटें जीती, फिर भी हारी सरकार : डोटासरा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वहां पर रोड शो तक किया, लेकिन बीजेपी हार गई। डोटासरा ने कहा कि एक साल पहले हमने नागौर में इंडिया गठबंधन के बैनर तले हनुमान बेनीवाल को कैंडिडेट बनाया।

जयपुर। पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने उपचुनाव परिणामों पर कहा कि हम जनता के आदेश को स्वीकार करते हैं। झुंझुनूं और देवली उनियारा जैसी सीटों पर हार के कारणों पर हमें मंथन करने की जरूरत है। जल्दी ही सभी नेताओं के साथ बैठक कर हार के कारणों पर मंथन करेंगे। पीसीसी में डोटासरा ने कहा कि यह लोकतंत्र की खूबसूरती है कि जनता जिसको चुनती है। वह आगे बढ़ता है। पिछले 12 महीने पहले यह चुनाव हुआ। चलते चुनाव में बीजेपी ने उसे वक्त मंत्री बनाया, लेकिन जनता ने उसको घर बिठाया। रिजल्ट में सरकार हार गई। दौसा में किरोड़ी लाल मीणा के साथ का सवाल था, इस्तीफा उन्होंने दे रखा था। पूरे चुनाव में सिर्फ उन्होंने दौसा में चुनाव देखा। 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वहां पर रोड शो तक किया, लेकिन बीजेपी हार गई। डोटासरा ने कहा कि एक साल पहले हमने नागौर में इंडिया गठबंधन के बैनर तले हनुमान बेनीवाल को कैंडिडेट बनाया, लेकिन इस चुनाव में वह अलग हो गए। इसका नुकसान उन्हें हुआ। साथ में हमें भी हुआ। किरोड़ी मीणा पर तंज कसते हुए कहा कि दौसा में अब यह रिकाउंटिंग की बात कर रहे हैं, लेकिन रिजल्ट आ चुका है। झुंझुनू और देवली उनियारा में जो हार हुई है, उस पर हम मंथन करेंगे। हमने सांसदों के कहने पर ही टिकटों की पैरवी की थी, अब आए परिणामों पर सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर मंथन करेंगे। प्रदेशाध्यक्ष होने के नाते परिणामों की पूरी जिम्मेदारी मैं लेता हूं। इस चुनाव में हमारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिलकर पार्टी के पक्ष में मेहनत की और सभी की मेहनत को साधुवाद देता हूं।

Tags: dotasara

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस नेताओं के बयानों से भड़की आप, भाजपा के साथ मिलीभगत का लगाया आरोप कांग्रेस नेताओं के बयानों से भड़की आप, भाजपा के साथ मिलीभगत का लगाया आरोप
कांग्रेस ने दिल्ली में आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल का पूर्व में साथ देकर गलती की, जिसका खामयाजा पार्टी को...
कांग्रेस कमेटियों में बढ़ेगी पदाधिकारियों की संख्या, जिलाध्यक्षों से मांगे जाएंगे प्रस्ताव
डीएलबी निदेशालय के बाहर भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पर बैठे लोग, अधिकारियों पर लगाया आरोप
राजस्थान हाईकोर्ट को मिलने वाले हैं 3 न्यायाधीश
विदेशी ताकतों के इशारे पर भारत को तोड़ने वाले नक्शे लाई है कांग्रेस : सुधांशु 
इतिहास से वर्तमान तक युवा ऊर्जा ने देश की प्रगति में निभाई बड़ी भूमिका : मोदी
लिफ्टिंग मशीन से हर महीने बचा रहे 100 गौवंश की जान