महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम : सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू
मतगणना केन्द्रों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध
इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से मतगणना शुरू होने से पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गई।
मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर हुये चुनाव की मतगणना सुरक्षा के बीच प्रात: 8 बजे शुरू हो गयी। राज्य की सभी सीटों के लिये एक चरण में मतदान हुआ था। मतगणना के लिये सभी व्यवस्थायें पहले ही पूरी कर ली गयी थीं। मतगणना केन्द्रों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं। मतगणना शुरू होने के करीब एक घंटे बाद रुझान मिलने शुरू हो गए है। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से मतगणना शुरू होने से पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गई। राज्य में शिवसेना नेता एवं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में महायुति सरकार सत्तारूढ़ है, महायुति में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) भी शामिल है। इसके सामने महाविकास अघाड़ी है, जिसमें कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) शामिल हैं।
राज्य चुनाव कार्यालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार पूरे प्रदेश में 288 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। सभी विधानसभा सीटों के लिये करीब 288 मतदान निरीक्षक नियुक्त किये गये हैं। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार मतदान केन्द्रों पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई हैं। डाक मतपत्रों की बड़ी संख्या को देखते हुये सभी मतदान केन्द्रों पर 1732 मेजों का इंतजाम किया गया है। राज्य के 9.70 करोड़ मतदाताओं में 66 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। पूरे राज्य में 4136 उम्मीदवार मैदान में थे।
Comment List