मुख्यमंत्री की सेवा और कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है भाजपा की जीत, जनता में नहीं चलता भुजाओं का बल : राठौड़
जमीनी स्तर का फीडबैक लेकर ही जगमोहन मीणा को दिया था टिकट
प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भारतीय जनता पार्टी की साथ में से 5 सीटों पर जीत का श्रेय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिया है
जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भारतीय जनता पार्टी की 5 सीटों पर जीत का श्रेय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने 11 माह में जनता की जिस तरह से सेवा की और कार्यकर्ताओं ने चुनाव में जिस तरह से दिन-रात एक करके मेहनत की उसी का परिणाम है कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी 5 सीटों पर चुनाव जीतकर आई है। उन्होंने राजस्थान में बड़े चेहरों और उनके परिवार के चुनाव हारने को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि कांग्रेस में परिवारवाद को सभी जानते हैं, भारतीय जनता पार्टी में आम कार्यकर्ताओं को टिकट दिया जाता है।
दौंसा में भारतीय जनता पार्टी ने जमीनी स्तर का फीडबैक लेकर ही जगमोहन मीणा को टिकट दिया था। उन्होंने कहा कि जनता में बाहुबल और भुजाओं का बल नहीं चलता है। जनता पार्टियों की नीतियों और जनता की सेवा करने वाले को वोट देती है। खींवसर में भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई है। हनुमान बेनीवाल यहां बड़े-बड़े बयान दिया करते थे, जनता ने उन्हें अस्वीकार कर दिया है।
Comment List