असर खबर का - दो टावरों की जली लाइटें
नवज्योति ने प्रकाशित किया था समाचार
एरोड्राम चौराहे पर बने टावर ऑफ लिपटी के तीनों टावरों की लाइटें पिछले कई दिन से बंद थी।
कोटा। एरोड्राम चौराहा स्थित टावर ऑफ लिबर्टी के दो टावरों की लाइटें रविवार को जलने से वह तो रोशन हो गए हैं। जबकि तीसरे की लाइटों को भी चालू करने का काम किया जा रहा है। एरोड्राम चौराहे पर बने टावर ऑफ लिपटी के तीनों टावरों की लाइटें पिछले कई दिन से बंद थी। जिन्हें सही करने ऊंचाई तक पहुंचने के लिए पेड़ा बांधा गया था। उसके बाद तकनीकी टीम द्वारा उन लाइटों को चालू किया गया। कोटा विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता ललित मीणा ने बताया कि 32 व 38 मीटर ऊंचाई वाले टावरों की लाइटें सही कर उन्हें तो चालू कर दिया है। जबकि सबसे ऊंचे 48 मीटर वाले टावर की लाइटों को सही करने का काम किया जा रहा है। जिसे भी शीघ्र ही चालू कर दिया जाएगा।
नवज्योति ने किया था प्रकाशित
गौरतलब है कि टावर ऑफ लिबर्टी के टावरों की लाइटें बंद होने का मामला दैनिक नवज्योति ने प्रकाशित किया था। समाचार पत्र में रविवार के अंक में पेज दो पर ‘सोने से महंगी पड़ रही गढ़ाई’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। उसके बाद इन लाइटों को चालू किया गया।
Comment List