कमिश्नरेट में अलग अलग स्थानों से चुराई चार गाडिय़ां

अलग अलग स्थानों से चार बाइक चोरी

कमिश्नरेट में अलग अलग स्थानों से चुराई चार गाडिय़ां

कमिश्नरेट में अलग अलग स्थानों से वाहन चोरों ने चार गाडिय़ां को चुराया।

जोधपुर। कमिश्नरेट में अलग अलग स्थानों से वाहन चोरों ने चार गाडिय़ां को चुराया। इस बारे  में संबंधित थानों में प्रकरण दर्ज करवाए गए।
महामंदिर पुलिस ने बताया कि नागोरी गेट के अन्दर संजय कॉलोनी नया तालाब हाल आखलिया चौराहा के पीछे रहने वाले मोहम्मद अकरम पुत्र मोहम्मद असलम ने रिपोर्ट दी कि वह रात्रि के समय वह पीलवा हाउस महामंदिर आया था। जहां से उसकी बाइक चोरी हो गई।

इसी तरह सरदारपुरा थाने में दी रिपोर्ट में कुम्हारों का बास हनुमान जी की भाकरी नई सडक़ निवासी सोमदत दिवाकर पुत्र मगराज दिवाकर ने पुलिस को बताया कि 20 नवंबर की रात्रि के समय वह तारघर सरदारपुरा में आया था। जहां से उसकी बाइक कोई चुरा ले गया। वहीं प्रतापनगर थाने में दी रिपोर्ट में कमला नेहरू नगर निवासी अब्दुल यातीन पुत्र वहाब ने पुलिस को बताया कि घर के बाहर से कोई उसकी बाइक को चुरा ले गया। जबकि प्रतापनगर सदर पुलिस के अनुसार को क्वार्टर कमला नेहरू नगर निवासी हिमांशु गौड़ पुत्र उमेश नारायण गौड़ की बाइक बोम्बे मोटर चौराहा के पास से चोरी हो गई।

Post Comment

Comment List