इजराइल ने लेबनान में मिसाइलों से एयर बेस को बनाया निशाना, 47 लोगों की मौत
साथ ही 18 सीमावर्ती शहरों और गांवों में लगभग 100 गोले दागे
बालबेक-हर्मेल प्रांत के गवर्नर बशीर खोडर ने बताया कि प्रांत के विभिन्न शहरों और गांवों में हुए हवाई हमलों में लोग हताहत हुए हैं। उन्होंने कहा कि बचाव दल अभी भी नष्ट हुए घरों के मलबे से लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं।
बेरूत। पूर्वी लेबनान के बालबेक-हर्मेल प्रांत में इजरायल की ओर से किये गये हवाई हमलों में कम से कम 47 लोग मारे गए और 22 अन्य घायल हुए हैं। बालबेक-हर्मेल प्रांत के गवर्नर बशीर खोडर ने बताया कि प्रांत के विभिन्न शहरों और गांवों में हुए हवाई हमलों में लोग हताहत हुए हैं। उन्होंने कहा कि बचाव दल अभी भी नष्ट हुए घरों के मलबे से लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं।
लेबनानी सैन्य सूत्रों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि इजरायली सेना ने दक्षिणी और पूर्वी लेबनान में 48 हवाई हमले किए। इसके साथ ही दक्षिणी लेबनान के 18 सीमावर्ती शहरों और गांवों में लगभग 100 गोले दागे। इस बीच, हिजबुल्लाह ने एक बयान में कहा कि उसके लड़ाकों ने मिसाइलों से मध्य इजरायल पर हमला किया है। बयान में कहा गया कि पहली बार गुणवत्तापूर्ण मिसाइलों ने हत्जोर एयर बेस को निशाना बनाया। यह एयर बेस लेबनानी सीमा से 150 किलोमीटर दूर और किबुत्ज हत्जोर अशदोद के पास मध्य इजारायल में स्थित है। इसमें युद्धक विमानों के स्क्वाड्रन हैं। इस बीच हिज्बुल्लाह ने दक्षिणी लेबनान और उत्तरी इजरायल में विभिन्न स्थलों पर मिसाइल बैराज के साथ इजरायली सैन्य जमावड़ों को भी निशाना बनाया।
Comment List