सड़क सीमा में अतिक्रमण, जेडीए ने की कार्रवाई
सड़क सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया
जोन सात धावास में चोरड़िया सिटी व बालाजी एन्कलेव के मध्य सड़क सीमा में दीवार बनाकर किए गए अतिक्रमणों को ध्वस्त कर आम रास्तों को सुचारू करवाया।
जयपुर। विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने जोन 5 एवं 7 में सड़क सीमा में किए गए अतिक्रमणों को ध्वस्त कर यातायात को सुचारू करवाया। उप महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया कि जोन 5 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित दुर्गापुरा रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज से शिप्रा पथ तक करीब एक किमी तक रोड सीमा के दोनो तरफ करीब 100 स्थानों पर कब्जा अतिक्रमण कर अवैध रूप से अत्यधिक लम्बाई में बनाए गए चबूतरे, सीढ़ियां, रैम्प, लोहे के एंगल, टीनशेड, थड़ी-ठेले, होर्डिंग साइन बोर्ड इत्यादि लगाकर किए गए अतिक्रमणों के संबंध में अतिक्रमणकर्ताओं को सुओमोटो के तहत नोटिस जारी कर मुनादी की गई एवं अतिक्रमण हटाने के लिए पाबंद किया गया, लेकिन अतिक्रमणकर्ताओं ने अतिक्रमण नहीं हटाने पर प्रवर्तन दस्ते ने कार्रवाई कर अतिक्रमणों को ध्वस्त कर सड़क सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
जोन सात धावास में चोरड़िया सिटी व बालाजी एन्कलेव के मध्य सड़क सीमा में दीवार बनाकर किए गए अतिक्रमणों को ध्वस्त कर आम रास्तों को सुचारू करवाया।
Comment List