सात बीघा सरकारी भूमि को भी कराया मुक्त, 57 बीघा भूमि से पांच अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त
जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने की कार्रवाई
शहर में अवैध निर्माण एवं अतिक्रमणों को लेकर जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने बुधवार को शहर के विभिन्न इलाकों में कार्रवाई करते हुए 57 बीघा भूमि पर अवैध रूप से बसाई जा रही पांच अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया
जयपुर। शहर में अवैध निर्माण एवं अतिक्रमणों को लेकर जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने बुधवार को शहर के विभिन्न इलाकों में कार्रवाई करते हुए 57 बीघा भूमि पर अवैध रूप से बसाई जा रही पांच अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया। सात बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया।
उप महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया कि जोन 13 में ग्राम सेवापुरा दौलतपुरा रोड पर कचरा प्लांट के पास करीब 27 बीघा, ग्राम मोठू का वास के खोरा श्यामदास जाने वाले चौराहे के पास करीब 6 बीघा, ग्राम चौमूं में होली दरवाजे के पास करीब डेढ़ बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवाए अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनियों को ध्वस्त किया। उन्होंने बताया कि जोन 11 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम बगरू में करीब 20 बीघा एवं ग्राम बगरू में जगन्नाथ सिटी के पास में ही करीब 2 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर अवैध रूप से बसाई गई कॉलोनियों में किए गए निर्माणों को ध्वस्त किया। विश्नोई ने बताया कि जोन 11 में बगरू में करीब सात बीघा गैर मुमकिन आम रास्ता, चारागाह सरकारी भूमि पर स्थानीय काश्तकारों द्वारा किए गए कब्जों का हटाकर सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया।
Comment List