स्मॉग से घिरे पाकिस्तान में लगाई इमरजेंसी, स्कूल बंद

स्मॉग के चलते लोगों में प्रदूषण से जुड़ी बीमारियां तेजी से बढ़ी हैं

स्मॉग से घिरे पाकिस्तान में लगाई इमरजेंसी, स्कूल बंद

पंजाब सरकार में वरिष्ठ मंत्री मरियम औरंगजेब ने लाहौर में कहा कि स्मॉग का मुद्दा स्वास्थ्य संकट में बदल गया है। 

लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त में वायु प्रदूषण की स्थिति बद से बदतर हो गई है। इसे देखते हुए पंजाब सरकार ने लाहौर, मुल्तान जैसे स्मॉग से प्रभावित शहरों में  इमरजेंसी लगा दी है। सूबे की सरकार ने माना है स्मॉग के चलते लोगों में प्रदूषण से जुड़ी परेशानियां तेजी से बढ़ी हैं। पंजाब सरकार में वरिष्ठ मंत्री मरियम औरंगजेब ने लाहौर में कहा कि स्मॉग का मुद्दा स्वास्थ्य संकट में बदल गया है। 

औरंगजेब ने पंजाब सरकार की 10 साल की जलवायु परिवर्तन नीति की भी घोषणा की है। इस नीति में बाढ़, प्राकृतिक आपदाएं, पुनर्वास जैसे मुद्दों को शामिल किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब के कई शहरों को बीते कुछ हफ्ते से जहरीले धुएं ने अपनी चपेट में ले रखा है। पंजाब की राजधानी लाहौर और मुल्तान प्रदूषण से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। मुल्तान में एक्यूआई रीडिंग दो बार 2,000 को पार कर चुकी है, जो वायु प्रदूषण का एक नया रिकॉर्ड है। लाहौर का वायु गुणवत्ता सूचकांक भी बेहद खराब है। लाहौर लगातार दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में बना हुआ है।

कारखानों के लिए भी नियम
मरियम औरंगजेब ने बताया है कि पंजाब में धुंध की स्थिति खराब होने के कारण सरकार ने दो सबसे अधिक प्रभावित शहरों-लाहौर और मुल्तान में आपातकाल घोषित किया है। साथ ही प्रदूषण से प्रभावित क्षेत्रों में स्कूल बंद करने के आदेशों को भी एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है। मरियम ने कहा कि कॉलेजों में कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगी। पाकिस्तान का भारत की सीमा से सटा ऐतिहासिक शहर लाहौर लगातार अपनी जहरीली होती हवा की वजह से मुश्किल में है। ऐसे में सरकार ने स्कूल बंद करने के अलावा, दुकानों, बाजारों को रात 8 बजे तक बंद करने का निर्देश दिया गया है। 

 

Read More झारखंड में रोका राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर, उड़ान भरने की नहीं मिली अनुमति 

Tags: smog

Post Comment

Comment List

Latest News

जल जीवन मिशन के कार्यों में लाए तेजी, विभाग ने अधिकारियों को दिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश जल जीवन मिशन के कार्यों में लाए तेजी, विभाग ने अधिकारियों को दिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों को तीव्रता से पूरा करने...
मोदी के 'एक है तो सेफ है' के नारे पर राहुल गांधी का निशाना, बोले, अडानी के लिए बदल दिए सारे नियम
मदन राठौड़ ने गांधी पर साधा निशाना, कहा, कांग्रेस ने हमेशा की तोड़ने की राजनीति
राजस्थान दौरे पर आएगी प्रियंका गांधी, कई निजी कार्यक्रमों में करेगी शिरकत
अभेड़ा महल चमका, जीवंत हुआ राजसी वैभव
सात साल में मात्र 40 हजार घरों तक पहुंची पीएनजी
खाद्य सुरक्षा योजना: अधरझूल में 24 हजार आवेदकों की उम्मीदें