दिल्ली में कम दृश्यता के कारण फ्लाइट्स डायवर्ट

यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है

दिल्ली में कम दृश्यता के कारण फ्लाइट्स डायवर्ट

फिलहाल सभी फ्लाइट्स जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड कर चुकी हैं और यात्री विमानों के अंदर ही हैं।

जयपुर। दिल्ली एयरपोर्ट पर कम दृश्यता के कारण फ्लाइट्स की लैंडिंग रोक दी गई है, जिससे 8 फ्लाइट्स को जयपुर डायवर्ट किया गया है। इनमें एक इंटरनेशनल और 7 घरेलू फ्लाइट्स शामिल हैं। प्रभावित फ्लाइट्स में एयर इंडिया की वाशिंगटन, इंदौर, बेंगलुरु, पुणे और अहमदाबाद से दिल्ली आने वाली उड़ानें शामिल हैं। इसके अलावा स्पाइसजेट की बेंगलुरु से और इंडिगो की मुंबई से दिल्ली आने वाली फ्लाइट्स भी डायवर्ट की गईं।

फिलहाल सभी फ्लाइट्स जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड कर चुकी हैं और यात्री विमानों के अंदर ही हैं। दिल्ली एटीसी से क्लीयरेंस मिलने पर ये फ्लाइट्स दोबारा रवाना होगी। मौसम सही होने तक यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।

Tags: flights

Post Comment

Comment List