मदन राठौड़ ने गांधी पर साधा निशाना, कहा, कांग्रेस ने हमेशा की तोड़ने की राजनीति
समाज को एकजुट करने में भूमिका निभानी चाहिए
राठौड़ ने कहा कि कोई भी किसी भी मंदिर या चर्च में पूजा करें, हमें इससे कोई परेशानी नहीं है, लेकिन उसमें राष्ट्र के प्रति भावना होनी चाहिए।
जयपुर। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा तोड़ने की राजनीति की है। तुष्टिकरण की राजनीति करना उनकी पुरानी आदत रही है। भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा जोड़ने की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि बाटेंगे तो काटेंगे नारे में तो जोड़ने की बात की जा रही है, इसमें तोड़ने की बात कहां है। राहुल गांधी तथ्यहीन बातें करते हैं, जिनका कोई औचित्य नहीं है।
प्रदेश मुख्यालय में राठौड़ ने कहा कि गांधी को सोच समझकर बोलना चाहिए, उनको समाज को एकजुट करने में भूमिका निभानी चाहिए। अनर्गल बातें कर समाज को तोड़ने की बातों से बचना चाहिए। राठौड़ ने कहा कि कोई भी किसी भी मंदिर या चर्च में पूजा करें, हमें इससे कोई परेशानी नहीं है, लेकिन उसमें राष्ट्र के प्रति भावना होनी चाहिए।
राजस्थान में 7 सीटों पर उपचुनाव के नतीजे को लेकर मदन राठौड़ ने कहा कि हम सब एक हैं और सभी सीटों पर अवश्य जीतेंगे। कांग्रेस नेता धीरज गुर्जर के बयान को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे लोगों को बेनकाब करना चाहिए, जो देश-प्रदेश को किस दिशा में ले जाना चाहते हैं, ऐसी हरकतों का राजनीति में कोई स्थान नहीं है।
Comment List